किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. फोटो साभार: @anupam kher instagram
मुंबई. किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस के लिए उनके लाखों फैंस दुआएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना के साथ फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. इसी बीच किरण खेर के पति एक्टर अनुपम खेर ने बेहद खास पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है.
अनुपम खेर (Anupam Kher Post) ने इंस्टाग्राम पर पत्नी किरण खेर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में किरण अनुपम खेर की फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रिय #किरण !! ईश्वर आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे. भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. पूरी दुनिया में लोग आपको प्यार करते हैं. आप ईमानदार, निष्पक्ष, और स्पष्टवादी हैं. आप जीवन की हर स्थिति का सामना अद्भुत आंतरिक शक्ति और अनुग्रह के साथ करती हैं. स्वस्थ और सुरक्षित रहें. हमेशा प्यार और प्रार्थना.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, Kirron Kher