'ये गलियां ये चौबारा' गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.
नई दिल्ली. सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के जन्मदिन पर ‘ये गलियां ये चौबारा’ गाने का एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसने सभी को खुश कर दिया है. इस मोशन पोस्टर में एक नवविवाहित दुल्हन के लिए एक युवा लड़की के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे की सुंदर कल्पना को दर्शाया गया है, जिसे देखकर यह सवाल उठता है कि क्या उनका अगला सॉन्ग, मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है? ‘ये गलियां ये चौबारा’ गाने को लता मंगेशकर ने गाया था. ये गाना पद्मिनी की अत्यधिक प्रशंसित फिल्म, राज कपूर की ‘प्रेम रोग’ से है.
पद्मिनी को हमेशा से ही अपने अभिनय के लिए पहचाना जाता है, लेकिन इस प्रसिद्ध ट्रैक को अपनी आवाज में गाकर उन्होंने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है. सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने इस मोशन पोस्टर को जारी करने के लिए उनके जन्मदिन को विशेष दिन के रूप में चुना है. मोशन पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई है कि ट्रैक कब रिलीज होगा, हालांकि गान के रिलीज को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
View this post on Instagram
बता दें, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) अपने जमाने की मंहगी एक्ट्रेस मानी जाती थीं. पद्मिनी कोल्हापुरे का जन्म 1 नवंबर 1965 में मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था.
महज 7 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली पद्मिनी अपनी खूबसूरती और दमदार अदायगी से 80-90 के दशक में पर्दे पर छा गई थीं. पंढारीनाथ कोल्हापुरे (Pandhari Nath Kolhapure ) और अनुपमा कोल्हापुरे (Anupama Kolhapure) की बेटी पद्मिनी ने 1972 में पहली बार फिल्म ‘एक खिलाड़ी बावन पत्ते’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
पद्मिनी फिल्म इंडस्ट्री की सुरीली गायिका लता मंगेशकर और आशा भोंसले की रिश्तेदार हैं. पद्मिनी हमेशा से एक गायिका बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, जिसे मात्र 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम रोग’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल गया हो उसका क्या जलवा रहा होगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर थे.
.
Tags: Birthday, Padmini Kolhapure
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!