सोनम खान शादी के बाद एक्टिंग से बना ली थीं दूरी.
नई दिल्ली. 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान (Sonam Khan) यश चोपड़ा की खोज थीं, जिन्होंने 1988 में मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म ‘विजय’ से अपने करियर की शुरुआत की थीं, मगर सही पहचान उन्हें फिल्म ‘त्रिदेव’ से मिली और इसी फिल्म का एक गाना ‘ओए ओए… तिरछी टोपी वाले’ लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था. बता दें, सोनम ने 1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेव’ के निर्देशक राजीव राय के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उद्योग छोड़ दिया था.
अब, लगभग तीन दशकों के बाद सोनम फिर से बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं. ईटाइम्स के साथ हाल ही में बातचीत में, सोनम ने बताया कि वह तीन साल पहले ही बॉलीवुड में वापसी करना चाहती थीं, लेकिन यह महामारी का प्रकोप था, जिसने उनकी प्लानिंग को ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत कम उम्र में फिल्में छोड़ दी थी, क्योंकि मेरी शादी हो गई और फिर व्यक्तिगत कारणों से भारत छोड़ना पड़ा.’
परिवार के साथ विदेश चली गई थीं सोनम
अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों द्वारा उनके पति की लेने की कोशिश के बाद सोनम और राजीव राय अपने बेटे के साथ विदेश चले गए थे. यह जोड़ी पहले दो दशकों से अधिक समय के लिए लॉस एंजिल्स और फिर स्विट्जरलैंड चली गई थी. हालांकि, समय के साथ उनकी शादी बिगड़ती चली गई और 2016 में उनका कानूनी रूप से तलाक भी हो गया थी. उन्होंने अपने विवाहित जीवन के बारे में बताया, ‘मैं वास्तव में नहीं जानती कि उस समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा था. मैं एक परिवार बनाना चाहती थी. मुझे लगता है कि मैं उस वक्त परिणामों को समझने के लिए बहुत छोटा थी. मैं तब केवल साढ़े सत्रह साल की थी. मैं बहुत भोली थी.’
अपनी वापसी को ‘दूसरी पारी’ कहती हैं सोनम
उन्होंने अपने अभिनय करियर को लेकर कहा, ‘इंडस्ट्री ने मेरा बहुत समर्थन किया. उन्होंने मुझे बहुत महत्वपूर्ण और खुश महसूस कराया. मुझे कोई बड़ा पछतावा नहीं है, कोई बड़ी शिकायत नहीं है.’ सोनम का मानना है कि कोई भी दो हीरोइनें दोस्त नहीं हो सकतीं. हालांकि, अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी अभिनेत्री के साथ कोई ‘तीखा रिश्ता’ नहीं था. वह कथित तौर पर अपनी वापसी को ‘दूसरी पारी’ कहना चाहती हैं.
अब नए लोगों से मिलना और काम करना चाहती हैं
पिछले तीन दशकों में, उसने ग्लोब-ट्रॉटिंग का आनंद लिया और लोगों की नजरों से दूर हो गईं. सोनम खान ने कहा कि अब वह नए लोगों से मिलना और काम करना चाहती हैं. केवल इस बात का उन्हें मलाल है कि वह इंडस्ट्री के संपर्क में नहीं हैं. इस दौरान सोनम ने खुलासा किया कि वह अपने करियर का श्रेय दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को देती हैं, क्योंकि उन्होंने ही उन्हें यश चोपड़ा से मिलवाया था. उन्होंने कहा, ‘ऋषि कपूर एक रत्न थे. मैं अपने करियर का श्रेय उन्हीं को देती हूं, उन्होंने ही मुझे यश चोपड़ा से मिलवाया था.’ अब उनकी अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज और नीरज पांडे जैसे कुछ निर्देशकों के साथ काम करने की योजना है. इसके अलावा वह ओटीटी स्पेस भी एक्सप्लोर करने को तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी कुंवारी रह गईं तब्बू
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!