होम /न्यूज /मनोरंजन /Throwback: पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर के कहने पर ऋषि कपूर को मारे थे 8 जोरदार थप्पड़!

Throwback: पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर के कहने पर ऋषि कपूर को मारे थे 8 जोरदार थप्पड़!

फिल्म 'प्रेम रोग' में ऋषि कपूर ने लवर का रोल प्ले किया था.

फिल्म 'प्रेम रोग' में ऋषि कपूर ने लवर का रोल प्ले किया था.

पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) को कभी मजबूरी में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को 8 जोरदार थप्पड़ (Padmini Kolhapure ...अधिक पढ़ें

    मुंबई: अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ अपनी फिल्म ‘प्रेम रोग’ (1982) के उस सीन को याद किया है जब उन्हें एक्टर को 7 से 8 बार थप्पड़ (Padmini Kolhapure slapped Rishi Kapoor) मारने पड़े थे. एक नए इंटरव्यू में पद्मिनी ने बताया कि कैसे वे ऋषि के गाल के पास अपना हाथ ले जाकर धीमा कर देती थीं, लेकिन एक्टर के पिता और फिल्म के निर्देशक राज कपूर ने उन्हें जोर से थप्पड़ मारने के लिए कहा.

    ‘प्रेम रोग’ में ऋषि कपूर बने थे लवर
    फिल्म ‘प्रेम रोग’ एक ऐसी रोमांटिक फिल्म थी जो ऋषि कपूर के कैरेक्टर देव की लव स्टोरी पर बेस्ड थी. इसमें उन्हें एक ऊंची जाति की विधवा मनोरमा से प्रेम होता है, जिसे पद्मिनी कोल्हापुरे ने निभाया था. फिल्म की पटकथा जैनेंद्र जैन और कामना चंद्रा ने लिखी थी. फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था और यह फिल्म सफल रही थी.

    टाइम्स नाउ डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में, पद्मिनी कोल्हापुरे शूटिंग को याद करते हुए बोलीं, ‘मुझे थप्पड़ मारने का सीन याद है. मुझे चिंटू (ऋषि कपूर) को थप्पड़ मारना था और एक्शन सीन में अक्सर जैसा होता है, थप्पड़ वाले सीन को एक्शन के साथ सिंक्रनाइज करते हैं.’

    पद्मिनी ने राज कपूर कहने पर मारे थे थप्पड़
    वे आगे बताती हैं, ‘लेकिन राज अंकल ऐसा नहीं चाहते थे. वे चाहते थे कि मैं ऋषि को थप्पड़ मारूं और फिर उन्होंने कहा- ‘नहीं नहीं तुम थप्पड़ मारो. मुझे असली दिखने वाला शॉट चाहिए.’ तब चिंटू ने मुझसे कहा- तुम आगे बढ़ो और मुझे थप्पड़ मारो.’

    पद्मिमी सीन को याद करते हुए कहती हैं, ‘पहले टेक में मेरा हाथ उनके गाल के पास जाकर धीमा हो जाता, लेकिन फिर राज अंकल कहते- नहीं, मुझे ऐसा नरम थप्पड़ नहीं चाहिए. फिर उस शॉट में हमें कुछ 7-8 रीटेक लेने पड़ते. कुछ गलत होता रहा. मुझे कैमरा, लाइट या टेक्निकल इश्यू की वजह से 7-8 बार थप्पड़ मारने पड़े. अगर मुझे ऐसे थप्पड़ पड़ते तो जाने मेरा क्या होता.’

    Tags: Padmini Kolhapure, Raj kapoor, Rishi kapoor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें