मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) कॉमेडी ड्रामा 'पागलपंती' (Pagalpanti) के पूरे स्टार कास्ट के पोस्टर्स शनिवार को मेकर्स ने जारी किए. अनीस बज्मी के निर्देशन की इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John abraham), अनिल कपूर (Anil Kapoor), इलियाना डीक्रूज़ (Ileana D'cruz), कृति खरबंदा (kriti kharbanda) , अरशद वारसी (Arshad warsi) , पुलकित सम्राट (Pulkit samrat) , उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 22 अक्टूबर को
रिलीज किया जाएगा. जबकि फिल्म अगले महीने यानी 22 नवंबर को रिलीज होगी. इसके साथ ही मेकर्स ने तीन अलग-अलग पोस्टर भी जारी किया है. तीनों ही पोस्टर काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार लग रहे हैं.
इसके एक पोस्टर में अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट और सौरभ शुक्ला काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. पागलपंती फिल्म के नए पोस्टर्स में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट शेफ कोट पहने नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर अपनी पिस्टल को चूमते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम वाईफाई भाई है. फिल्म में जॉन के कैरेक्टर का नाम राज किशोर है. अरशद वारसी जंकी बने हैं, तो पुलकित सम्राट का नाम चंदू है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को पागलपंती के चार नए सोलो पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इन पोस्टर्स में जॉन के अलावा, अरशद वारसी, अनिल कपूर और पुलकित सम्राट नजर आ रहे हैं.
वहीं इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज संजना के किरदार में हैं. मुबारकां के बाद इलियाना की यह दूसरी कॉमेडी फिल्म होगी. कृति खरबंदा कृति खरबंदा के किरदार का नाम जाह्नवी है. कृति फिलहाल बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं. उवर्शी रौतेला अपने बोल्डनेस के लिए मशहूर उवर्शी रौतेला के किरदार का नाम काव्या है. उर्वशी लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आ रही हैं. जबकि सौरभ शुक्ला राजा साहब के किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें -
सनी लियोनी ने लगाया था पारस छाबड़ा पर बड़ा आरोप- 'वो मुझे गलत तरीके से छूता हैब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arshad warsi, John abraham, Urvashi Rautela
FIRST PUBLISHED : October 20, 2019, 18:50 IST