फवाद खान की 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' रही है हिट. (फोटो साभार: फवाद खान इंस्टाग्राम)
मुंबई. अपनी प्रतिभा और लुक्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan)आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फवाद खान के देश दुनिया में कई फैंस हैं, खासकर लड़कियों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं. इन दिनों फवाद अपनी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर चर्चित हैं, जिसने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर विदेशों में भी अच्छा बिजनेस किया है. अपनी प्रतिभा से आज सभी को दीवाना बनाने वाले फवाद शुरुआती दिनों में प्यार के लिए एक्टिंग छोड़ चुके हैं.
फवाद खान का जन्म कराची में 29 नवम्बर 1981 को हुआ था. उनके पिता पटियाला और मां लखनऊ की हैं. विभाजन के बाद वे पाकिस्तान रहने लगे थे. शुरुआती पढ़ाई के बाद फवाद ने लाहौर से सॉफ्टवेयर इंजीयिरिंग की है. इसके बाद वे एक्टिंग की दुनिया में शामिल हो गए थे.
17 साल की उम्र में हुआ था प्यार
फवाद अपनी पत्नी सदफ से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए वे एक बार अपना एक्टिंग कॅरियर दांव पर लगा चुके हैं. खबरों के मुताबिक, फवाद जब 17 साल के थे तब उनकी सदफ से मुलाकात हुई थी. वे पहली नजर में ही सदफ को पसंद करने लगे थे. दोनों एक ही स्कूल में थे. इसके बाद दोनों के कॉलेज अलग थे लेकिन उनके बीच प्यार बना रहा. इस दौरान फवाद टीवी और सिंगिंग की दुनिया में पहचान बना चुके थे. सदफ के माता-पिता एक्टर और सिंगर से बेटी की शादी नहीं करना चाहते थे. ऐसे में फवाद ने प्यार के लिए एक्टिंग छोड़कर जॉब जॉइन कर ली थी.
1979 की फिल्म का रीमेक
फवाद खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म थी, जिसकी लागत करीब 100 करोड़ थी. फिल्म की कमाई 200 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है. दुनियाभर में फिल्म को पसंद किया गया और यह फिल्म अब भी कमाई कर रही है. फिल्म में माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक, गोहर रशीद, फारिस शफी, अली अजमत, साइमा बलोच, शफकत चीमा, रहीला आगा, बाबर अली, नय्यर एजाज जैसे कई एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. यह 1979 में आई फिल्म ‘मौला जट्ट’ का रीमेक थी.
बॉलीवुड में फवाद ने शशांक घोष की फिल्म ‘खूबसूरत’ से डेब्यू किया था. इसमें वे सोनम कपूर के साथ नजर आए थे. इसके बाद वे फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में नजर आए थे. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Sonam kapoor
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!
Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्टाइलिंग टिप्स, शिमरी लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ