पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने खुद को बताया ISI एजेंट
पाकिस्तान के एक जाने-माने अभिनेता (Pakistani Actor) ने ट्वीट करते हुए खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का एजेंट बताया है. इस अभिनेता को लेकर एक भारतीय चैनल पिछले काफी समय से ये दावा कर रहा था कि वो आईएसआई के अंडरकवर एजेंट हैं. ये अभिनेता और कोई नहीं बल्कि हमजा अली अब्बासी (Hamza Ali Abbasi) हैं. हमजा ने हाल ही में इस चैनल की न्यूज क्लिपिंग शेयर करते हुए चौंकाने वाला ट्वीट किया है. हमजा के इस ट्वीट पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि हमजा पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के करीबी हैं.
पाकिस्तानी कलाकार हमजा अली अब्बासी ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट किया. भारतीय चैनल पर तंज कसते हुए हमजा ने इस पोस्ट में लिखा, कि 'एक भारतीय चैनल का दावा है कि मैं आईएसआई का अंडरकवर एजेंट हूं. ये सही नहीं है, मैं अंडरकवर नहीं बल्कि पूरी तरह से और गर्व के साथ आईएसआई एजेंट हूं. मैं ये भी साफ करना चाहता हूं कि मैं ही नहीं पाकिस्तान के सभी 20 करोड़ लोग भी आईएसआई एजेंट हैं'.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Pakistan
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक