होम /न्यूज /मनोरंजन /गायकी के साथ हीरोइन की तरह दिखती हैं पलक मुच्छल, सलमान खान भी हैं आवाज के फैन, 9 साल में गाया था पहला गाना

गायकी के साथ हीरोइन की तरह दिखती हैं पलक मुच्छल, सलमान खान भी हैं आवाज के फैन, 9 साल में गाया था पहला गाना

इंदौर की एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मी पलक बचपन से ही सुरीली आवाज की धनी रही हैं. (फोटो साभार-Instagram@palakmuchhal3)

इंदौर की एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मी पलक बचपन से ही सुरीली आवाज की धनी रही हैं. (फोटो साभार-Instagram@palakmuchhal3)

बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. जन्मदिन के खास मौके पर पलक को पूरे इंडस्ट्री से बधाइयां मिल ...अधिक पढ़ें

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में 100 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने वाली पलक मुच्छल आज 31 साल की हो गई हैं. पलक के जन्मदिन पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने उन्हें बधाई दी है. पलक मुच्छल का जन्म मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में 30 मार्च 1992 को हुआ था. पलक बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में गिनी जाती हैं. महज 9 साल की उम्र से पलक लगातार सिंगिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.

9 साल की उम्र में पलक ने अपना पहला एल्बम Child For Children निकाला था जिसे टिप्स म्यूजिक ने रिलीज किया था. कई एलबम्स और सिंगल्स करने के बाद साल 2011 में उन्होंने ‘दमादम’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. पहली फिल्म में कामयाबी नहीं मिलने पर भी पलक ने अपना सफर जारी रखा और उसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में अपनी आवाज़ दी. इसके बाद पलक के लिए सफलता के दरवाजे खुलने शुरू हो गए. पलक ने कई बॉलीवुड हिट फिल्मों में गाने गाकर अपनी कौशलता का प्रमाण दे दिया है. इतना ही नहीं पलक सोशल मीडिया पर भी काफी हिट सेलिब्रिटी हैं. बता दें कि सलमान पलक मुच्छल को काफ़ी पसंद करते हैं और पलक के करियर को संवारने में सलमान का काफी हाथ है.

बचपन से ही रॉकस्टार रही हैं पलक

सभी जानते हैं कि सलमान की ज्यादातर फिल्मों में पलक के गाने जरूर होते हैं. इंदौर की एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मी पलक बचपन से ही सुरीली आवाज की धनी रही हैं. इसके बाद पलक ने कम उम्र से ही संगीत की ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी थी. महज 9 साल की उम्र में पलक ने अपना पहला गाना गाया था. इसके बाद लगातार सिंगिंग की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं. पलक मुच्छल बॉलीवुड की लीड सिंगर्स में गिनी जाती हैं.

आशिकी-2 ने दिया नया मुकाम

साल 2013 में आई फिल्म आशिकी-2 से पलक ने अपनी आवाज का लोहा पूरे देश में मनवाया था. पलक ने आशिकी फिल्म में गाए गाने सुपरहिट रहे थे. साथ ही पलक की आवाज के भी लाखों लोग दीवाने हो गए थे. इसी फिल्म से पलक ने शोहरत का खास मुकाम हासिल किया है. इसके बाद कई बड़ी फिल्मों में पलक ने अपनी आवाज दी है. जिनमें से ज्यादातर गानों पर पब्लिक ने खूब तालियां पीटी हैं. आज पलक अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर पलक के फैन्स ने भी उन्हें बर्थडे की बधाई दी है.

Tags: Bollywood news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें