Pandit Birju Maharaj Passes Away: कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज (Pandit Birju Maharaj) इस दुनिया में नहीं रहे. हार्ट अटैक के चलते 83 वर्षीय बिरजू महराज का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात निधन हो गया. बिरजू महाराज के निधन की जानकारी सामने आने के बाद अब कथक प्रेमियों और बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) तक को कथक की कला सिखाने वाले पंडित बिरजू महाराज अब इस दुनिया में नहीं रहे, इस खबर से पूरा देश सदमे में है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए कथक सम्राट को श्रद्धांजलि दी है.
सिंगर अदनान सामी ने पंडित बिरजू महाराज के निधन की खबर आने पर सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है. पंडित बिरजू महाराज की एक फोटो शेयर करते हुए वह लिखते हैं- ‘महान कथक नर्तक-पंडित बिरजू महाराज जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं. हमने प्रदर्शन कला के क्षेत्र में एक अद्वितीय संस्थान खो दिया है. उन्होंने अपनी प्रतिभा से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
फिल्म निर्माता अशोक पंडित लिखते हैं- ‘कथक के लेजेंड पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी के दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. यह एक युग का अंत है. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ॐ शांति!’
सुभाष घई ने भी पंडित बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि दी है. वह लिखते हैं- ‘कथक नृत्य उस्ताद से मैंने पहली शिक्षा अपने कॉलेज यूथ फेस्टिवल में ली थी जब उन्होंने भगवान कृष्ण और राधा के बीच अपनी दो आंखों से बात करते हुए एक रोमांटिक बातचीत व्यक्त की. मैंने सीखा ‘डांस का मतलब शरीर है लेकिन आत्मा आंखों में है. यही वह कथक में जगत गुरु थे. बिरजू सर की आत्मा को शांति मिले.’
उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी पंडित बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा- “कथक सम्राट, पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है. मां गंगा से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
बता दे, पंडित बिरजू महाराज ने दिल्ली में अंतिम सांस ली. पंडित बिरजू महाराज के पोते स्वरांश मिश्रा ने उनके निधन की जानकारी दी है. स्वरांश मिश्रा ने फेसबुक पर उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘बहुत ही गहरे दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि आज हमने अपने परिवार के सबसे प्रिय सदस्य पंडित बिरजू जी महाराज को खो दिया. 17 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Bollywood news, Entertainment