कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा' (Panga Review) को ट्विटर (Twitter) पर ताबड़तोड़ तारीफ मिल रही है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते काफी दिनों से अपनी फिल्म 'पंगा' (Panga) के प्रमोशन में जुटी हुई थीं. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और कंगना के लिए खुशखबरी लेकर आई है. फिल्म देखकर आए लोगों ने 'पंगा' का रिव्यू (Panga Review) ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इन रिव्यूज को देखकर साफ है कि कंगना एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों को जीत चुकी हैं. सभी इस फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. आगे जानें लोगों ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर क्या कुछ लिखा और इसकी कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है.
कंगना की बीती कुछ फिल्मों को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे, ऐसे में पंगा जिस कदर पसंद की जा रही है वो कंगना के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. एक यूजर ने फिल्म देखकर ट्विटर पर रिव्यू देते हुए लिखा- 'हमारी क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है, इस फिल्म को क्रिटिक्स कंगना की शानदार परफॉर्मेंस पर फिदा हो चुके हैं. पंगा को 5 में से 4 स्टार्स एवरेज तौर पर मिल रहे हैं'.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Kangana Ranaut, Panga