होम /न्यूज /मनोरंजन /मनोज बाजपेयी के National Award मिलने पर पंकज त्रिपाठी ने जताई खुशी, बोले- 'नेशनल अवॉर्ड के लाइन लागल रहे'

मनोज बाजपेयी के National Award मिलने पर पंकज त्रिपाठी ने जताई खुशी, बोले- 'नेशनल अवॉर्ड के लाइन लागल रहे'

मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी दोनों अच्छे दोस्त हैं. फाइल फोटो.

मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी दोनों अच्छे दोस्त हैं. फाइल फोटो.

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का प्यार अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर दिखाई देत ...अधिक पढ़ें

    मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो अपनी अदाकारी से हर किसी को लुभा लेते हैं. हाल ही में उन्हें 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) समारोह में बेस्ट एक्टर नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्टर को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘भोंसले’ के लिए दिया गया. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने मनोज बाजपेयी को सम्मानित किया. उन्हें ये अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं, लेकिन सबसे खास बधाई उनके दोस्त और स्टार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने दी है. भोजपुरी में बधाई देकर पंकज ने महफिल लूट ली.

    मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का प्यार अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर दिखाई देता है. मौका 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) का था तो उन्होंने मनोज को बधाई ऐसी दी कि सोशल मीडिया पर लोग गदगद हो गए.

    पंकज ने एक ट्वीट करते हुए अपनी भोजपुरी भाषा में लिखा, ‘भैया बधाई. नेशनल अवॉर्ड की लाइन लगी रहे. जय हो’.

    Pankaj Tripathi, Pankaj Tripathi congratulate Manoj Bajpayee, Manoj Bajpayee won National Award, Manoj Bajpayee won National Award for bhosle, Pankaj Tripathi congratulate Manoj Bajpayee in Bhojpuri, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी

    पंकज त्रिपाठी ने दी ऐसे बधाई.

    मनोज बाजपेयी ने इसके जवाब में भोजपुरी भाषा में रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारी बधाई पढ़कर काफी अच्छा लगा. जल्दी ही मिलते हैं. बहुत सारा स्नेह.’

    Pankaj Tripathi, Pankaj Tripathi congratulate Manoj Bajpayee, Manoj Bajpayee won National Award, Manoj Bajpayee won National Award for bhosle, Pankaj Tripathi congratulate Manoj Bajpayee in Bhojpuri, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी

    पंकज त्रिपाठी के ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने किया रिप्लाई.

    मनोज बाजपेयी के अलावा बेस्ट एक्टर के लिए धनुष को ‘असुरन’, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए विजय सेतुपति को फिल्म ‘सुपर डीलक्स’, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को ‘द ताशकंद फाइल’ के लिए और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को दिया गया है.

    मनोज बाजपेयी ने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. ये सभी किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे, लेकिन सभी काफी दमदार थे. ‘अलीगढ़’, ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’, ‘ट्रैफिक’, ‘सात उचक्के’, ‘नाम शबाना’, ‘सरकार 3’ , ‘रुख’ , ‘अय्यारी’ जैसी कई फिल्मों ने मनोज को लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसा दिया. फिल्मों के अलावा मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया. साल 2019 में आई ‘द फैमिली मैन’ लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन ने भी धमाल मचाया और मनोज को ओटीटी में भी विजेता साबित कर दिया.

    Tags: 67th national award, Manoj Bajpayee, Pankaj Tripathi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें