मुंबई. 'प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से (Pyaar Karne Waale Pyaar Karte Hain)', ये गाना आपने सुना होगा. परवीन बॉबी (Parveen Babi) ने अपने इस गाने को बोल को निजी जीवन में अमल करना चाहा. शान से प्यार किया, एक बार नहीं तीन बार, लेकिन उसके बाद न तो वह शान के जी पाईं और न ही मर पाईं. तीन बार दिल देने के बाद भी उन्हें सच्ची मोहब्बत न मिल सकी. परवीन बॉबी की बर्थ एनिवर्सरी (Parveen Babi Birth Anniversary) पर हम आज हम आपको बताएंगे कि इसी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में.
70 के दशक में जब महिलाओं की छवि घरेलू और सीधी-सादी स्त्रियों की थी. उस दौर में परवीन बॉबी (Parveen Babi) ने अपना नाम बोल्ड एक्ट्रेस के नाम में शुमार कराया. अपनी वेस्टर्न लुक के चलते ही वे डायरेक्टर्स की पसंद थीं. परवीन अपने दौर की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं. खूबसूरती के मामले में अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को टक्कर देने वालीं परवीन पर कई सेलेब्स जान लुटाया करते थे. लेकिन परवीन जिसके प्यार में पागल हुईं. वहीं, उनका दिल तोड़ता गया.
पहले परवीन बॉबी का दिल डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa) पर आया, फिर कबीर बेदी (Kabir Bedi) और बाद में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt). तीनों लवस्टोरी में उन्हें प्यार नहीं सिर्फ दर्द मिला.

70 के दशक में परवीन डैनी के प्यार में दीवानी हो गई थीं. फोटो साभार-ट्विटर
परवीन बॉबी के साथ डैनी डेंजोंगप्पा के रिश्ते
70 के दशक में करीब चार साल तक डैनी और परवीन का अफेयर रहा. 1974 में फिल्म 'धुएं' की लकीर के सेट पर डैनी से मुलाकात हुई थी और फिर परवीन डैनी के प्यार में दीवानी हो गई. दोनों बिना शादी साथ ही रहते थे, जो उस वक्त बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. लेकिन चार साल बाद ही डैनी की लाइफ में किम आ गई और परवीन का दिल टूट गया. इस ब्रेकअप ने परवीन बॉबी को काफी दर्द पहुंचाया, लेकिन परवीन ने डैनी के घर आना जाना नहीं छोड़ा. कई बार डैनी और किम बाहर गए होते थे. तब परवीन उनके घर पहुंच जाती और उनके बेडरूम में वीसीआर पर पिक्चर देखती थीं.

कबीर बेदी के प्यार की खातिर परवीन बॉबी ने अपने चमचमाते करियर को भी छोड़ दिया था. फोटो साभार-ट्विटर
फिर कबीर बेदी पर आया दिल
कबीर ने साल 1969 में पहली शादी ओडिसी डांसर प्रोतिमा गौरी से की थी. कबीर की ये शादी जल्दबादी में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही कबीर बेदी और बॉलीवुड की दमदार अदाकार परवीन बॉबी की नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों ने एक साथ 1976 में 'बुलेट' फिल्म में काम किया था और करीब तीन साल तक दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे रहे. कबीर बेदी के प्यार की खातिर परवीन बाबी ने अपने चमचमाते करियर को भी छोड़ दिया. कबीर बेदी को एक इटालियन टीवी सीरियल 'सैंडोकैम' में लीड रोल मिला था, इस सीरियल ने कबीर बेदी को इंटरनेशनल स्टार बना दिया और परवीन बॉबी उनके साथ ही यूरोप शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा तो परवीन बॉबी बॉलीवुड वापस लौट आईं.

महेश भट्ट के साथ रहती थीं परवीन बॉबी.
महेश भट्ट के प्यार में पागल हुईं परवीन
1977 में परवीन को एक बार फिर प्यार हुआ. इस बार भी उनका दिन एक शादीशुमा मर्द पर आ गया. परवीन का वो प्यार महेश भट्ट थे. महेश भट्ट के साथ प्यार में भी परवीन दूसरी औरत बनकर रह रही थी. लेकिन दोनों के बीच एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि दोस्ती से प्यार में बदला ये रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया और परवीन की लवस्टोरी एक बार फिर अधूरी रह गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kabir Bedi, Mahesh bhatt, Parveen babi
FIRST PUBLISHED : April 04, 2021, 12:55 IST