शाहरुख खान की 'पठान' में रशेल एन मुलिंस ने अहम किरदार निभाया है. (फोटो साभारः Instagram @rachelannmullins)
मुंबई. Shah Rukh Khan Pathaan: शाहरुख खान ने ‘पठान’ से शानदार कमबैक किया है. फिल्म को ऑडियंस से बहुत प्यार मिल रहा है. फिल्म में दीपिका पादुको, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज और प्रतिभाशाली कलाकार हैं. फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस रशेल एन मुलिंस भी हैं, जिन्होंने ‘पठान’ से डेब्यू किया है. रशेल ने अपने किरदार से लोगों को अट्रैक्ट किया है. शाहरुख के साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए खुशकिस्मती होती है. पूरी दुनिया में उनका स्टारडम है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रशेल को पता ही नहीं था कि शाहरुख खान कौन हैं.
रशेल एन मुलिंस (Rachel Ann Mullins) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में पठान में काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. रशेल ने पठान में रूसी जासूस एलिस का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया तो उन्हें फिल्म के लेवेल के बारे में कुछ नहीं पता था. उन्हें फिल्म का टाइटल तक नहीं पता था. लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को वह जानती थीं.
रशेल एन मुलिंस ने कहा, “जब मैंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी, तब मुझे ‘पठान’ के बारे में कुछ नहीं पता था. टाइटल भी नहीं, लेकिन जब मैंने मुंबई में यशराज स्टूडियो में शूटिंग के दौरान अलमारी के ट्रंक पर दीपिका पादुकोण का नाम देखा, तो मुझे लगा कि यह फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है.” शाहरुख खान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि वह कौन थे, जब तक हम साथ काम नहीं करते थे.”
रशेल एन मुलिंस ने आगे कहा, “अस्सिटेंट डायरेक्टर्स में से एक ने समझाया कि यह एक बड़ी बात है कि आप उनके साथ काम कर रही हैं. फिर हमने एक साथ अच्छे दिन बिताए और पता चला कि हमारा जन्मदिन सेम डे पर होता है.” रशेल ने यह भी बताया कि उन्हें ‘पठान’ कैसे मिली? रशेल ने कहा, “मेरे एजेंट, रवि आहूजा ने मुझे फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा था. मैं मालदीव में थी जब मुझे फोन आया कि मैं सेलेक्ट हो गई हूं. और मैं कॉस्ट्यूम फिटिंग के लिए तुरंत मुंबई चली गई.”
रशेल एन मुलिंस ने कहा कि ‘पठान’ रिलीज होने के बाद उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. लोग उन्हें पहचान रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे इसकी वजह से इतना प्यार मिला है. दुनिया भर में फैंस की प्रतिक्रिया देखकर मैं तो अवाक रह गई हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan film, Shah rukh khan