होम /न्यूज /मनोरंजन /बॉक्‍स ऑफिस पर 'पठान' की सुनामी, शाहरुख खान का व‍िदेश में भी बजा डंका, स‍िर्फ 5 द‍िन में छाप डाले इतने नोट

बॉक्‍स ऑफिस पर 'पठान' की सुनामी, शाहरुख खान का व‍िदेश में भी बजा डंका, स‍िर्फ 5 द‍िन में छाप डाले इतने नोट

बुधवार को र‍िलीज हुई फ‍िल्‍म 'पठान' में शाहरुख ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है.

बुधवार को र‍िलीज हुई फ‍िल्‍म 'पठान' में शाहरुख ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है.

Pathaan box office collection Day 5: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्‍म 'पठान' (Pathaan) से बॉक्‍स ऑफिस पर जो क ...अधिक पढ़ें

Pathaan box office collection Day 5: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्‍म ‘पठान’ (Pathaan) से बॉक्‍स ऑफिस पर जो क‍िया है, उसका इंतजार बॉलीवुड को प‍िछले कुछ सालों से था. पहले ही द‍िन 55 से ज्‍यादा करोड़ की कमाई कर इस फिल्‍म ने सभी को चौका द‍िया. अपनी र‍िलीज के 5वें द‍िन ही इस फिल्‍म ने 500 करोड़ की कमाई का धमाकेदार आंकड़ा पार कर ल‍िया है. इस फिल्‍म की कमाई ने ठंडे पड़े बॉलीवुड में जैसे फिर जान सी फूंक दी है. यही वजह है पठान की कमाई से स‍िर्फ इस फिल्‍म के मेकर्स ही नहीं, बल्‍कि बॉलीवुड के कई लोग खुश हैं. इस फिल्‍म ने इंडिया और दुनिया में म‍िलाकर 542 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है.

सामने आए आंकड़ों की मानें तो इस फिल्‍म ने भारत में अभी तक 335 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है. जबकि ओरवरसीज में ये फिल्‍म 207 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर चुकी है. यानी इस फिल्‍म की कमाई का वर्ल्‍डवाइड आंकड़ा 542 करोड़ पहुंच गया है. बॉक्‍स ऑफिस पर ‘पठान’ ने स‍िर्फ 5 द‍िनों में ही ये आंकड़ा छू लि‍या है.

Pathaan Imbd, Pathaan Imbd Rating, Shahrukh Khan Film Pathaan, Film Pathaan Release, Film Pathaan Review, Pathaan Review, Pathaan Box Office, Pathaan First day Box Office, Pathaan Box Office Collection, Shahrukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, interesting Facts of Pathaan, Pathaan Second day Box Office

25 जनवरी को पूरे दिन शाहरुख की फिल्म सोशल मीडिया पर छाई रही है.

रविवार को इस फिल्‍म ने देशभर में 58.50 करोड़ कमाए हैं. महज 5 द‍िनों में कमाई का ये जादूई आंकड़ा छूना अपने आप में एक र‍िकॉर्ड है. अभी तक इस फिल्‍म ने बुधवार को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़ और शन‍िवार को 51.50 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्‍म की कमाई के ये नंबर आपको और भी चौंका सकते हैं, क्‍योंकि आने वाले वीकेंड पर भी बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्‍म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस जोड़ी को टक्‍कर नहीं देने वाली है.

Shah Rukh khan Pathaan Facts 7

‘पठान’ में शाहरुख के साथ सलमान खान भी नजर आए हैं. (फाइल फोटो)

फ‍िल्‍म ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान ने पर्दे पर पूरे 4 साल बाद वापसी की है. किंग ऑफ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख न‍िर्देशक स‍िद्धार्थ आनंद की इस फिल्‍म में पहली बार धुंआधर एक्‍शन करते द‍िख रहे हैं. शाहरुख के इस अंदाज को भी उनके फैंस ने खूब पसंद क‍िया है. इस फिल्‍म ने दर्शकों के स‍िनेमाघरों तक आने वाले द‍िन फ‍िर से लौटा द‍िए हैं.

Tags: Pathan, Shah rukh khan, Shahrukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें