शाहरुख खान ने पठान से नया पोस्टर शेयर किया है. (फोटो साभारः Twitter @Imsrk)
मुंबई. Pathaan New Poster: शाहरुख खान ने आधिकारिक तौर पर ‘पठान’ की उलटी गिनती शुरू कर दी है. उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम के साथ वाला ‘पठान’ का एक नए पोस्टर फैंस के साथ शेर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 55 दिन बचे हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स के 50 साल भी पूरे हो रहे हैं. यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ को प्रोड्यूस किया है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “पट्टी बांध ली है..? तो चलें!!! पठान रिलीज होने के 55 दिन बचे हैं. यशराज फिल्म्स के 50वें साल के साथ पठान का जश्न 25 जनवरी, 2023 को अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.” शाहरुख ने इस पोस्टर वाले ट्वीट में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्रहम और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को भी टैग किया है.
‘पठान’ के पोस्टर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम (John Abraham) हाथों में बंदूक लिए हुए हैं, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म के कुछ एक्शन सींक्वेस देखने को मिल रहे हैं. फिल्म का यह पोस्टर जेम्स बॉन्ड की किसी फिल्म के पोस्टर से कम नहीं लग रहा है. फैंस पोस्टर पर रिएक्शन दे रहे हैं. दीपिका, शाहरुख और जॉन के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले करेंगे धमाका! ‘पठान’ टीम ने बनाया बड़ा प्लान
पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे हैं. पिछले शाहरुख के बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज किया गया था. फैंस बेसब्री से इसका ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘पठान’ का ट्रेलर जनवरी 2023 में रिलीज किया जाएगा.
‘पठान’ के ट्रेलर से पहले फिल्म का एक आइटम नंबर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने खबर की पुष्टि की और कहा, “पठान में दो शानदार गाने हैं. दोनों गाने बहुत ही शानदार हैं और संभावित तौर पर चार्टबस्टर एंथम साबित होंगे. इसलिए हमने फिल्म रिलीज होने से काफी पहले गानों को रिलीज करने का फैसला किया है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, John abraham, Pathan, Shah rukh khan
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे