शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का टीजर 2 नवम्बर को आने की उम्मीद.
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) के फैंस को इस समय किसी बात का सबसे ज्यादा इंतजार है तो वह है उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर. पहले यह खबर थी कि दिवाली के मौके पर ‘पठान’ का टीजर सामने आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब फैंस के बीच हलचल है कि 2 नवम्बर (2nd November) को यानी शाहरुख के बर्थडे (SRK Birthday) पर फिल्म का टीजर रिलीज होगा. वहीं, कुछ ट्रेड एनालिस्ट और इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस बात का हिंट दे रहे हैं कि शाहरुख के बर्थडे पर दर्शकों को रिटर्न गिफ्ट मिल सकता है.
शाहरुख खान अगले महीने 2 तारीख को 57 साल के हो जाएंगे. उनके बर्थडे पर अक्सर कुछ खास करने की कोशिश की जाती है. चूंकि अगले साल उनकी फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है. ऐसे में मेकर्स के पास शाहरुख के बर्थडे को खास बनाने का बेहतरीन मौका है. ‘पठान’ का अब तक सिर्फ पोस्टर जारी हुआ है और टीजर का लम्बे समय से इंतजार हो रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख के जन्मदिन पर ही ‘पठान’ से लोगों की मुलाकात करवाई जाएगी.
DDLJ के साथ दिखेगा ‘पठान’
फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा ने हाल ही एक ट्वीट किया है, जिसके बाद से ‘पठान’ को लेकर चर्चा और गर्म हो गई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आ रहा है ‘पठान’. टीजर आउट ऑन शाहरुख खान बर्थडे, 2 नवम्बर. बेस्ट पार्ट यह है कि यह बड़े पर्दे पर आ सकता है क्योंकि यशराज फिल्म्स की ओर से चुनिंदा स्क्रीन्स पर इसी दिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) दिखाई जाएगी. ऐसे में टीजर इसके साथ अटैच किया जा सकता है. एसआरके फैंस के लिए डबल ट्रीट.’ वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने भी शाहरुख का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आर यू रेडी’. ऐसे में फैंस को यकीन हो गया है कि 2 नवम्बर को शाहरुख के जन्मदिन पर ‘पठान’ का टीजर आएगा.
शाहरुख के बर्थडे और ‘पठान’ के टीजर की खबरों के आने के बाद से शाहरुख के फैंस में उत्साह बढ़ गया है. सभी अपने अपने स्तर पर कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख के फोटो के साथ कमेंट किए जा रहे हैं. बता दें कि ‘पठान’ 2023 में 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिए लम्बे अर्से बाद शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shahrukh khan, Shahrukh Khan pathan
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती
Income Tax : अगर आप सालाना 10 लाख, 50 लाख या 1 करोड़ रुपये कमाते हैं तो अब कितना टैक्स देना होगा