'पठान' ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जान फूंक दी है. (फोटो साभार: Instagram@iamsrk)
मुंबई: शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) के 2 दिनों के कलेक्शन को देखकर कह सकते हैं कि यह फिल्म सुपरहिट हो गई है. इसने दूसरे दिन 113.6 करोड़ रुपये की कुल कमाई की, जिसके बाद दुनियाभर में सिर्फ दो दिनों में इसकी कमाई 219.6 करोड़ रुपये पहुंच गई. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. दूसरे दिन, ‘पठान’ ने हिंदी मार्केट में 68 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसके डब वर्सन ने 2.5 करोड़ रुपये (नेट) का कलेक्शन किया.
फिल्म की दूसरे दिन कुल कमाई 70.50 करोड़ रुपये नेट (82.94 करोड़ ग्रोस) थी. इस प्रकार, यह एक ही दिन में 70 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस बीच, विदेशी कलेक्शन भी अविश्वसनीय रहा, फिल्म ने 30.70 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘पठान’ ने अपने दूसरे दिन भी इतिहास रच दिया, जब इसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. पहले दिन फिल्म की कमाई हिंदी वर्सन में 55 करोड़ रुपये से अधिक रही. डब किए गए वर्सन से 2 करोड़ कमाए यानी कुल 57 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ.
View this post on Instagram
यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, ‘एक इंडस्ट्री के रूप में, आज जश्न मनाने का दिन है. यह ‘पठान’ की सफलता से उभरने वाली सबसे महत्वपूर्ण भावना है. यश राज फिल्म्स मीडिया, दर्शकों और इंडस्ट्री को समर्थन देने के लिए सभी की आभारी हैं. फिल्म के लिए यह प्यार है, जिसके चलते ‘पठान’ ने सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए. हम खुश हैं कि फिल्म ने इतने प्रभावशाली तरीके से सभी का मनोरंजन किया.’ फिल्म ने ‘वॉर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.
उन्होंने कहा कि हम इस पल को ‘पठान’ की पूरी टीम के साथ साझा करते हैं, जिसमें हमारे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम और हर एक व्यक्ति शामिल है, जिसने ‘पठान’ को एक सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया. पूरी दुनिया में भारतीय शाहरुख की सिनेमाघरों में वापसी का जश्न मना रहे हैं. इस गर्मजोशी को देखना हमारे लिए वास्तव में विशेष महत्व रखता है. हम एक टीम के रूप में अभिभूत हैं और हम पर विश्वास करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं. दर्शक अगली बार शाहरुख खान को राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में देखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan, Pathan film, Shah rukh khan
शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थीं आशा पारेख, बाद में जो अंजाम हुआ, उसे जान हैरान रह जाएंगे
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल