'गदर 2' के सेट पर सनी देओल और अमीषा पटेल. (फोटो साभारः Instagram)
नई दिल्ली. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर-2’ काफी समय से चर्चा में हैं. फिल्म में स्टारकास्ट की फीस और फिल्म में नजर आने वाले नए चेहरों को लेकर भी काफी समय से बात की जा रही है. इसी लिस्ट में एक नाम मनीष वधवा (Manish Wadhwa) का भी जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में अमरीश पुरी के निभाए अशरफ अली के किरदार में नजर आ सकते हैं.वो इससे पहले वह शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में नजर आए थे. अब खबर है कि वह सनी देओल की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
देखा जाए तो बीते कुछ समय से लगातार ‘गदर’ का सीक्वल सुर्खियां बटोर रहा है. सभी उन चेहरों को जरूर याद कर रहे होंगे जिन्होंने गदर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था. साल 2001 में कुल 78 करोड़ रुपयों की कमाई कर इस फिल्म ने रिकॉर्ड कायम कर दिया था. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि ‘गदर 2’ में विलेन का जो इतने अहम रोल में क्या सच में मनीष वधवा नजर आने वाले हैं, अगर हां तो क्या अशरफ अली के किरदार के साथ वह न्याय कर पाएंगे.
इस दिन होगी रिलीज
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. सनी देओल और अमीषा पटेल के फैंस की नजरें इस फिल्म की रिलीज पर अटकी हुई है. ‘गदर’ का ये सीक्वल यानी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. लेकिन अब अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं है. ऐसे में उनके निभाए बेहतरीन किरदार जैसा जादू क्या कोई और विलेन बिखेर पाएगा.
याद आएंगे अमरीश पुरी
‘गदर’ की अपार सफलता के पूरे 22 साल बाद अब गदर का सीक्वल आ रहा है. ऐसे में फिल्म के कई ऐसे शानदार कैरेक्टर हैं जो कि आज हमारे बीच नहीं रहे हैं. जिनमें से एक अहम किरदार है सकीना उर्फ अमीषा पटेल के अब्बू यानी कि अमरीश पुरी का किरदार. जो कि ‘गदर 2’ में नजर नहीं होगा. 12 जनवरी साल 2005 को अमरीश पुरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में इस फिल्म में उनकी कमी काफी खलेगी. लेकिन फिल्म में निभाए उनके किरदार को ‘गदर 2’ कौन निभाने वाला है इसे लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
अशरफ अली की भूमिका निभाएंगे ये एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गदर 2’ में अशरफ अली के किरदार के लिए जिस विलन को चुना गया है वह कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर एक्टर मनीष वाधवा है. मनीष वाधवा ही ‘गदर 2’ में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसा रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है. इनके अलावा और कोई दूसरा नाम नहीं है जो कि विलेन के कैटेगरी में फिलहाल सामने आया है. बता दें कि कास्ट क्रु ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मनीष ये बड़ी जिम्मेदारी उठाने वाले हैं. लेकिन सूत्रों की मानें विलेन के किरदार की जिम्मेदारी मनीष वधवा के कंधों पर ही है.
.
Tags: Ameesha Patel, Amrish puri, Entertainment news., Entertainment Special, Gadar, Sunny deol
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर