कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

कोर्ट में कंगना के अकाउंट को निलंबित करने की याचिका दिलजीत के साथ ट्विटर वॉर के बाद ही दायर की गई है
'बार एंड बेंच' ने ट्वीट में लिखा- कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ट्विटर अकाउंट, कंगना टीम को निलंबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में ये कहा गया है कि कंगना अपने अकाउंट से देश में लगातार नफरत फैलाती हैं, द्वेष फैलाती हैं और अपने ट्वीट से देश को बांटने का काम कर रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 5, 2020, 1:47 AM IST
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) को सस्पेंड करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने पेटिशन में कहा कि कंगना के ट्विटर पर वेरिफाईड अकाउंट को ब्लॉक किया जाए क्योंकि कंगना सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का काम कर रही हैं.
'बार एंड बेंच' नाम के वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया.
सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की बातों पर उनको सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं. कोर्ट में कंगना के अकाउंट को निलंबित करने की याचिका दिलजीत के साथ ट्विटर वॉर के बाद ही दायर की गई है.
'बार एंड बेंच' नाम के वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया.
'बार एंड बेंच' ने ट्वीट में लिखा- "कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट, 'कंगना टीम' को निलंबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में ये कहा गया है कि कंगना अपने अकाउंट से देश में लगातार नफरत फैलाती हैं, द्वेष फैलाती हैं और अपने ट्वीट से देश को बांटने का काम कर रही हैं."कंगना को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है जिसमें कंगना से किसान आंदोलन में एक वृद्ध महिला के अपमान करने पर उनसे माफी मांगने को कहा गया है.कंगना ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- "मैं हमेशा अखंड भारत की बात करती हूं, टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ाई करती हूं और मुझपर ये आरोप लग रहा है कि मैं देश को बांटने का काम कर रही हूं. वाह! क्या बात है, वैसे ट्विटर ही मेरे लिए एक मात्र प्लेटफॉर्म नहीं है जहां मैं अपनी बात रख सकती हूं. एक चुटकी में हजारों कैमरे मेरी स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने आ जाएंगे."BREAKING: Plea filed against Kangana Ranaut in Bombay HC for getting her twitter account @KanganaTeam suspended for "spreading continuous hatred, disharmony in the country and attempting to divide the country with her extremist tweets."@TwitterIndia @OfficeofUT #BombayHC pic.twitter.com/Z01JTcNtrL
— Bar & Bench (@barandbench) December 3, 2020
हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुई एक वृद्ध महिला के लिए अपमानजनक बात ट्वीट कर दी थी. जिसके बाद उनके और पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर काफी लड़ाई हो गई थी.Ha ha ha I am continuously taking about Akhand Bharat, inevitably fighting tukde gang everyday and I am accused of dividing the nation 😂Wah!!! Kya baat hai, anyway twitter is not the only platform for me in one chutki thousands camera will appear for my single statement 🙂 https://t.co/0BgAEd7iKO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
@KanganaTeam - Ek Aurat Ho Ke Dusri Aurat Nu 100rs Dehadi wali Kehna Kini Ku seyana Gal aa ?
Oh V Bazurag Maa Nu..Es Gal Te aa .... Edar Odar Na bhajj..Avi Havaa Ch Teer maari jani an..Har vaar Tusi sahi hovo eh zaruri ni Hunda— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की बातों पर उनको सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं. कोर्ट में कंगना के अकाउंट को निलंबित करने की याचिका दिलजीत के साथ ट्विटर वॉर के बाद ही दायर की गई है.