जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने ट्रोल करते हुए लिखा कि जावेद साहब हम आपका बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन ये सब आपको शोभा नहीं देता.
संसद के मानसून सत्र का बुधवार को 10वां दिन है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई. लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभाषण पर जवाब दिया, वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखे जुबानी हमले किए. मोदी ने कहा कि कांग्रेस में जरूर कुछ न कुछ डिफेक्ट है. ये न जीत पचा पाती है और न हार. वहीं उन्होंने सरदार पटेल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कांग्रेसी नेता गुलाब नबी आज़ाद से कहा कि गुलाम नबी जी, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में...
यह भी पढ़ें- फिल्म के सेट पर घायल हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी, ऐसी हुई हालत!
वहीं इसी दौरान पीएम मोदी ने ग़ालिब का एक और शेर सुनाया- 'ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और मैं आईना साफ़ करता रहा.' इसके बाद पीएम मोदी के इस शेर को गलत बताते हुए लेखक और शायर जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है.
जावेद अख्तर ने लिखा कि- पीएम मिनिस्टर साहब ने जो शेर राज्य सभा में अपने अभिभाषण के दौरान सुनाया उसकी वजह से ग़ालिब का गलत शेर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Javed akhtar, Pm narendra modi