बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने साल 2016 में अपनी शराब की लत को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह इस लत से पीछा छुड़वाना चाहती हैं और इसी रास्ते पर चलना चाहती हैं.
अपनी इस सोच को गंभीरता से लेते हुए पूजा ने शराब को बाय कह दिया था और अब इस बुरी लत से दूरी बनाए हुए पूजा को आठ महीने पूरे हो गए हैं.
पूजा ने सोमवार को एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "आज शराब छोड़े हुए मुझे आठ महीने हो गए. लंबा रास्ता तय किया है, बाकी का सफर तय करना है."
पूजा ने पिछले साल क्रिसमस पर शराब पीना छोड़ा था और कई पब्लिक प्लैटफॉर्म पर इस बारे में बात की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 21, 2017, 16:40 IST