होम /न्यूज /मनोरंजन /300 रुपये और कैमरा लेकर घर से निकले थे Prakash Jha, 5 साल तक पिता ने नहीं की थी बात

300 रुपये और कैमरा लेकर घर से निकले थे Prakash Jha, 5 साल तक पिता ने नहीं की थी बात

प्रकाश झा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस दीप्ति नवल से शादी की थी. इनकी शादीसुदा जिंदगी साल 2002 में खत्म हो गई. दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया. प्रकाश झा ने चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें वहां सफलता नहीं मिली. (फोटो साभार: prakashjproductions/Instagram)

प्रकाश झा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस दीप्ति नवल से शादी की थी. इनकी शादीसुदा जिंदगी साल 2002 में खत्म हो गई. दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया. प्रकाश झा ने चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें वहां सफलता नहीं मिली. (फोटो साभार: prakashjproductions/Instagram)

प्रकाश झा (Prakash Jha) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से स्नातक किया और फिर मुंबई जाकर पेंटर बनने की ठानी. प्रका ...अधिक पढ़ें

प्रकाश झा (Prakash Jha) बॉलीवुड के वो डायरेक्टर हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी. 27 फरवरी 1952 को बिहार के चंपारण में जन्में प्रकाश झा (Prakash Jha Birthday) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से स्नातक किया और फिर मुंबई आकर पेंटर बनने की ठानी. प्रकाश झा ने मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आट्र्स ज्वाइन कर लिया, लेकिन कहते हैं न जो तकदीर को मंजूर हो, होता वहीं है. इसी दौरान उन्होंने फिल्म ‘ड्रामा’ की शूटिंग देखी और फिर अपना फैसला बदल दिया.

‘धर्मा’ को बनते देख बदला था अपना फैसला
साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘धर्मा’ को बनते हुए देखने के बाद प्रकाश झा (Prakash Jha) ने एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया), पुणे जॉइन करने और एडिटिंग सीखने का फैसला किया, लेकिन इंस्टीट्यूट बंद हो गया और वह बीच में ही मुंबई वापस आ गए और उन्होंने कभी वो कोर्स पूरा नहीं किया.

Prakash Jha, Prakash Jha News, Prakash Jha Birthday, Social Media, Prakash Jha Married Life, deepti naval, Prakash Jha struggle story, प्रकाश झा, प्रकाश झा का बर्थडे

प्रकाश झा का नाम बॉलीवुड बड़े डायरेक्टर्स में शुमार है.

300 रुपये लेकर घर से निकले थे प्रकाश झा
एक दौर वह भी था जब उसके पास रूम रेंट और खाने तक के पैसे नहीं थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बार में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि सिर्फ 300 रुपये और कैमरे के साथ उन्होंने घर को छोड़ दिया था. उस समय उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे और गुस्से में उनके पिता ने 5 साल तक उनसे बात नहीं की थी.

जुहू बीच के फुटपाथ पर गुजरीं कई रातें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश झा मुंबई आए तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे. ऐसे में उनकी कई रातें जुहू बीच के फुटपाथ पर गुजरीं थीं. लेकिन, संघर्ष के बीच रास्ते खुलते चले गए. फिल्मों के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में सफलता का परचम फहराया.

Prakash Jha, Prakash Jha News, Prakash Jha Birthday, Social Media, Prakash Jha Married Life, deepti naval, Prakash Jha struggle story, प्रकाश झा, प्रकाश झा का बर्थडे

प्रकाश झा ने अपनी पहली फिल्म ‘हिप हिप हुर्रे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

17 साल चला प्रकाश झा-दीप्ति नवल का रिश्ता
प्रकाश झा ने साल 1985 में एक्ट्रेस दीप्ति नवल से शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम उन्होंने दिशा रखा. प्रकाश झा और दीप्ति नवल की शादी 17 साल चली, लेकिन बाद में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया.

Tags: Prakash jha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें