होम /न्यूज /मनोरंजन /'आश्रम 3' के बाद प्रकाश झा बनाएंगे अपनी इस HIT फिल्म का सीक्वल! जानें पूरी डिटेल

'आश्रम 3' के बाद प्रकाश झा बनाएंगे अपनी इस HIT फिल्म का सीक्वल! जानें पूरी डिटेल

'राजनीति' 2010 में रिलीज हुई थी. (फाइल फोटो)

'राजनीति' 2010 में रिलीज हुई थी. (फाइल फोटो)

प्रकाश झा (Prakash Jha) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई हैं. उन्होंने 'गंगाजल', 'अपहरण', 'आरक्षण', 'सत्याग्रह' सम ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: प्रकाश झा (Prakash Jha) रियल स्टोरी बेस्ड कहानी बनाने के लिए जाने जाते हैं. प्रकाश झा इन दिनों ‘आश्रम 3’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन, इस वेब सीरिज के बीच प्रकाश झा की एक नई फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि वो अब अपनी सुपरहिट फिल्म ‘राजनीति’ का सीक्वल बनाएंगे. उन्होंने कहा है कि वो फिल्म की कहानी पर लंबे समय से काम कर रहे थे और उन्होंने फिल्म की स्टोरी को लगभग फाइनल कर लिया है.

वो अब जल्द ही इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे. बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने कहा है, ‘मुझे नए विषयों पर काम करना पसंद है और राजनीति का एक हिस्सा लिखा गया है लेकिन अब राजनीति में काफी बदलाव हो गए हैं. ऐसे में कहानी पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है.’ कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश झा देश की राजनीति में आए बदलाव पर फिल्म बना सकते हैं, जिसे ‘राजनीति’ के सीक्वल के रूप में पेश किया जाएगा.

प्रकाश झा (Prakash Jha) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई हैं. उन्होंने ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘आरक्षण’, ‘सत्याग्रह’ समेत कई फिल्में बनाई हैं जो सुपरहिट साबित हुईं. ये फिल्में भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब राजनीति का सीक्वल अगर प्रकाश झा बनाते हैं तो जाहिर है दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. अभी तक इसके बारे ऑफिशियली कोई भी जानकारी नहीं सामने आई है. ‘राजनीति’ 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में थे.

प्रकाश झा हालांकि, अपनी वेब सीरिज आश्रम को लेकर लगातार चर्चा में हैं. आश्रम का तीसरा सीजन 3 जून को रिलीज किया जाएगा. आश्रम के पहले और दूसरे सीजन को भी काफी पसंद किया गया था. इसमें बॉबी देओल लीड रोल में हैं. इस सीरिज की कहानी पाखंडी बाबा निराला की है जो अपने भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करता है. यह सीरिज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. फैंस को इस आश्रम के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.

Tags: Aashram, Prakash jha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें