प्रकाश झा ने वेब सीरीज 'आश्रम' को डायरेक्ट किया है. (Instagram/itsprakashjha)
प्रकाश झा (Prakash Jha) और एक्टर बॉबी देओल ने अपनी नई वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ से जुड़े विवादों को लेकर जवाब दिया है. बॉबी देओल इस सीरीज में बाबा निराला के रोल में हैं, जो खुद को भगवान मानता है. इस सीरीज के पिछले दो सीजन सफल रहे. अब सीजन 3 आज 3 जून से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अक्टूबर 2022 में भोपाल में ‘आश्रम’ के सेट में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी. उन्होंने निर्देशक पर स्याही भी फेंकी थी. हमलावरों ने आरोप लगाया था कि ‘आश्रम’ ने हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित किया है.
बजरंग दल के सुशील सुरहेले ने भोपाल में कहा था, ‘प्रकाश झा ने अपनी वेब सीरीज के पिछले सीजन में गुरुओं द्वारा महिलाओं के शोषण को दिखाया था. वेब सीरीज के पिछले सीजन में हिंदू आश्रम की व्यवस्था को गलत तरीके से दिखाया गया था.’
‘आश्रम’ से जुड़े विवादों पर बोले बॉबी देओल
‘आश्रम’ को लेकर चल रहे विवादों के बारे में पूछे जाने पर बॉबी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत ही साधारण इंसान हूं और दुनिया में जो कुछ भी होता है उससे दूर रहता हूं. मैं एक एक्टर हूं और मैं उन रोल को निभाना चाहता हूं जो मुझसे अलग हैं. हमारे समाज में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर कहानियां लिखी जाती हैं, ताकि हम उन्हें पहचान सकें.’
बॉबी देओल: विलेन का रोल निभाना चुनौती थी
बॉबी देओल अपने कैरेक्टर के बारे में कहते हैं, ‘मेरे लिए एक बुरे इंसान, एक विलेन का रोल निभाना चुनौती थी. मैं अपने करियर में पहली बार ऐसे रोल प्ले कर रहा हूं. जब मैं लोगों को एक ऐसा किरदार दिखा सकता हूं जो मैं नहीं हूं, तब मुझे लगता है कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं.’
प्रकाश झा: वेब सीरीज का सपोर्ट करने वाले भी हैं हजारों
प्रकाश झा ने हिंदी दैनिक को बताया, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि विवाद पैदा करने वाले लोग हैं, लेकिन विरोध करने वाले हर एक व्यक्ति के मुकाबले हजारों ऐसे भी होंगे जो आपके नजरिये का समर्थन करते हैं और इसे वैसे ही देखते हैं, जैसा इसे होना चाहिए. ऐसे लोग होंगे जो इसे सही नजरिए से देखेंगे. मैं उन हजारों लोगों के बारे में सोचता हूं जो मेरे प्रोजेक्ट को सही तरीके से देखते हैं. यह कोई मजाक नहीं है, जिसे 1.5 अरब लोगों ने देखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aashram, Bobby Deol, Prakash jha