प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ (Bluffmaster) फिल्म 16 दिसंबर 2005 में रिलीज हुई थी. रोहन सिप्पी (Rohan Sippy) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख, नाना पाटेकर (Nana Patekar) , संजय मिश्रा और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार थे. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्माण रमेश सिप्पी ने किया था. इस फिल्म को अभिषेक के करियर के शुरुआती सक्सेसफुर फिल्मों में से एक माना जाता है. अर्जेंटीना की फिल्म ‘नाइन क्वींस एंड क्रिमिनल्स’ पर आधारित इस फिल्म में जूनियर बच्चन के एक्टिंग की सरहाना हुई थी. इस फिल्म में प्रियंका की एंट्री को लेकर एक दिलचस्प किस्सा है.
ऐश्वर्या राय को पहले मिला था ऑफर
रमेश सिप्पी और रोहन सिप्पी ने जब फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ फिल्म बनाने का फैसला किया तो बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लीड रोल के लिए ऑफर दिया. ये उन दिनों की बात है जब अभिषेक और ऐश्वर्या को एक दूजे से प्यार हुआ था. जाहिर सी बात है कि अभिषेक, ऐश्वर्या के साथ ही फिल्म करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. मीडिया की खबरों के मुताबिक लेकिन इसी बीच रोहन सिप्पी से दोस्ती करके प्रियंका चोपड़ा में एंट्री मार ली. इससे अभिषेक नाराज भी हो गए थे. कहते हैं कि ये नाराजगी लंबे समय तक जारी रही. दोनों सार्वजनिक मंच पर एक साथ आने से बचते रहें.
अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने गाया था गाना
16 साल पहले ‘ब्लफमास्टर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. करीब 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस फिल्म के एक गाने में अभिषेक बच्चन ने रैप किया था और सुनिधि चौहान-प्रियंका चोपड़ा ने भी आवाज दी थी. विशाल शेखर की जोड़ी ने शानदार म्यूजिक दिया था. इस गाने में प्रियंका के लिए ‘पिगी चॉप्स’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था.
प्रियंका को ‘पिगी चॉप्स’ नाम से बुलाने लगे को-स्टार
‘ब्लफमास्टर’ के इस गाने के बाद तो प्रियंका चोपड़ा को सभी ‘पिगी चॉप्स’ के नाम से बुलाने लगे. प्रियंका को उन दिनों फिल्मी पार्टियों में भी इसी नाम से पुकारा जाता था. दो ठगों की कहानी वाली इस फिल्म को श्रीधर राघवन ने लिखा था. फिल्म में दोनों ठग एक दूसरे को ठगते नजर आते हैं.
मीडिया से बात करते हुए एक बार अभिषेक बच्चन ने बताया था कि ‘ब्लफमास्टर’ में उनके को-स्टार रहे रितेश देशमुख और वह दोनों लोग कई बार इस फिल्म के सीक्वल बनाने पर बात कर चुके हैं.जूनियर बच्चन चाहते हैं कि इस शानदार फिल्म का अगला भाग जरूर बनना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Nana patekar, Priyanka Chopra, Ritesh deshmukh
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'
बीजेपी का राष्ट्रीय मंथन: तस्वीरों में देखें हैदराबाद में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक का भव्य आयोजन