मुंबई- बॉलीवुड कलाकार कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लगातार सेल्फ आइसोलेशन में हैं. यहां तक कि इंटरनेशल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) भी इन दिनों आइसोलेशन में हैं. अमेरिका में वो अपने पति के साथ हैं. प्रियंका निक से उम्र में 10 साल बड़ी हैं लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच में शानदार कैमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखी जाती है. आजकल दोनों घर पर है और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में उन दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लाइव वीडियो कॉल के दौरान दोनों लिप किस करते नजर आए थे.
टाइम्स अॉफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, फैमिली प्लानिंग के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि इस वक्त मैं अपने वर्क कमिटमेंट्स में काफी बिजी हूं. हालांकि, फैमिली होना भी काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब भगवान चाहेंगे और सही समय आएगा तो येे चीजें हो जाएंगी.
प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी बॉलीवुड और हॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. भारत में हुई इस शादी का समारोह राजस्थान के जोधपुर में हुआ था, जो तीन दिनों तक चला था.
आपको बता दें कि हाल ही में होली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा अपने पति के साथ भारत आई थीं. होली के दौरान उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फरहान अख्तर, जायरा वसीम के साथ फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. इस फिल्म के साथ उन्होंने प्रोडेक्शन डेब्यू भी किया.
ये भी पढ़ें- नागिन 4: रश्मि देसाई से पहले माहिरा शर्मा को ऑफर हुआ था शलाका का रोल, इस वजह से किया इंकारundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Hollywood, Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : March 28, 2020, 10:24 IST