प्रियंका चोपड़ा तीन साल बाद इंडिया लौटी हैं (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार मुंबई में नजर आई हैं. हाल ही वह मुंबई के ताज होटल में देखी गई हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई के मरीन ड्राइव की अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. उनकी इस तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लूटा रहे हैं. लेकिन हाल ही में सामने आई एक वीडियो में फैंस ने प्रियंका से ज्यादा उनके बॉडीगार्ड को नोटिस किया है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों मुंबई में हैं. वह तकरीबन तीन साल बाद विदेश से मुंबई आई हैं. उनका मकसद अपने हेयर प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा मुंबई के ताज होटल में भी पहुंची. इस दौरान का प्रियंका का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड पर ही सबकी निगाहें अटक गई हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका के बॉडीगार्ड पर टिकी फैंस की नजरें
प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो होटल से वायरल हुआ है. यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर की गई इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत को कोई जवाब नहीं है. एक्ट्रेस ओवरसाइज कोट और लूज पैंट्स में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. लेकिन फैंस की नजरें उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे बॉडीगार्ड पर अटक गई हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा भी है कि इनका बॉडीगार्ड विदेशी क्यों है.
विदेशी बॉडीगार्ड रखने पर खफा हैं फैंस
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा तीन साल बाद भारत वापस आई हैं. काफी समय से वह इंडिया से बाहर ही रह रही हैं. लेकिन आज भी वह फैंस के दिल में बसी हुई हैं हाल ही में रिलीज रिलीज वीडियो में कुछ लोग प्रियंका का विदेशी बॉडीगार्ड देखकर नाराज हो गए हैं. लेकिन कुछ लोगों ने प्रियंका के बॉडीगार्ड को हॉलीवुड एक्टर रायन रोनाल्डो से कंपेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि रोनाल्डो फिल्म ‘डेडपूल’ में लीड रोल में नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Priyanka Chopra
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट