प्रियंका चोपड़ा अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं. (फोटो साभार: priyankachopra/Instagram)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही विदेश में रहती हैं लेकिन अपने हर त्योहार और परंपरा को पूरे विधि-विधान के साथ मनाती हैं. देश-विदेश में सुहाग का पर्व करवा चौथ मनाया गया. प्रियंका ने भी अपने हस्बैंड निक जोनास (Nick Jonas) की लंबी आयु और सुखमय दांपत्य जीवन के लिए करवा चौथ मनाया. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर करवा चौथ वर्त रखने वाली सभी महिलाओं को बधाई भी दी.
आम हो या खास करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है. अपने प्यार और जीवनसाथी की खुशहाली के लिए महिलाएं ना सिर्फ सोलहो श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं बल्कि खुशी-खुशी व्रत भी रखती हैं और छलनी में चांद देखकर अपना उपवास तोड़ती हैं, ऐसे में भला अपनी देसी गर्ल कैसे पीछे रहतीं.
प्रियंका के हाथों में N J लिखी मेहंदी रची
फ्राइडे को प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवा चौथ व्रताधारी महिलाओं को बधाई देते हुए अपने हाथों की तस्वीर शेयर की. एक हाथ में हार्ट शेप के साथ N J लिखी मेहंदी रची है तो दूसरे हाथ में लाल रंग का चूड़ा पहने अपने हाथों में छन्नी लिए दिखीं. हालांकि प्रियंका ने करवा चौथ पर अपनी पूरी तस्वीर नहीं सिर्फ इतनी झलक दिखा कर लिखा ‘सभी को हैप्पी करवा चौथ@ निक जोनास’. इसके साथ ही रेड हार्ट इमोजी शेयर की है.
प्रियंका अपनी जड़ों से जुड़ी हुई एक्ट्रेस हैं
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास ने दिसंबर 2018 में धूमधाम के साथ शादी रचाई थी. प्रियंका और निक की शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाजों से हुई थी. दोनों ही बॉलीवुड-हॉलीवुड के प्यारे कपल माने जाते हैं. प्रियंका भले ही शादी के बाद विदेश में रहती हैं लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़िए-खूबसूरत साड़ी में दिखा प्रियंका चोपड़ा का देसी अंदाज, फोटो देख फिदा हुए फैन्स
प्रियंका सिर्फ करवा चौथ ही नहीं बल्कि दीवावली-होली का त्योहार भी खूब मौज मस्ती के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इतना ही नहीं अपनी बेटी का नाम भी शुद्ध देसी रखकर भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया है. प्रियंका वर्क फ्रंट के साथ-साथ फैमिली फ्रंट पर भी काफी सफल हैं. बिजी शेड्यूल के बावजूद अपनी फैमिली को टाइम देती नजर आती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
PHOTOS: जिसे देवी रुक्मिणी समझ लोग करते रहे पूजा वो थे महात्मा बुद्ध, जानें 450 ईसा पूर्व के अद्भुत पुरातात्विक तथ्य
Anti-Naxal Operation: अब होगा नक्सलियों का खात्मा! बालाघाट में पहली बार कोबरा के 100 जवान तैनात
कानीवाड़ा हनुमान मंदिर: यहां दलित पुजारी करवाते हैं पूजा, बिना छत के रहते हैं भगवान, जानें वजह