निक जोनास ने दी दिवाली की बधाई, शेयर की रोमांटिक फोटो
मुंबई. दिवाली का त्योहार देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलेब्स सभी दिवाली बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं. दिवाली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) ने सभी को बधाई दी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे के ट्रेडिशन्स की रिस्पेक्ट करते हैं. यही वजह है कि निक ने प्रियंका के साथ फोटो शेयर की है जिसमें प्रियंका ने साड़ी पहनी हुई है. दोनों के सामने केक रखा है जिसके ऊपर कैंडल रखी है. निक ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को हैप्पी दिवाली. आप सभी को बहुत सारा प्यार'.
निक के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. सभी को निक का यूं दिवाली की बधाई देना बहुत पसंद आया. बता दें कि प्रियंका ने भी दिवाली की फोटोज शेयर की थीं. प्रियंका भले ही इंडिया में नहीं थीं, लेकिन विदेश में भी वो भारतीय त्यौहार मनाती हैं. दिलचस्प बात ये है कि प्रियंका ने इस दौरान जहां वो रुकी थीं, वो भी लाइट्स से सजा रखा था. इससे ये साफ पता चलता है कि प्रियंका चाहें कहीं भी हो, वो अपने ट्रेडिशन्स और त्यौहारों को खूब दिल से सेलिब्रेट करती हैं.
View this post on Instagram
Happy Diwali to you and yours. Sending love and light to all of you all around the world.
.
Tags: Diwali 2019, Diwali Celebration, Nick Jonas, Priyanka Chopra
Asia Cup में 3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, इस साल आधा दर्जन से अधिक मुकाबले, पहला इम्तिहान 10 दिन बाद
Blood Pressure Chart: कितना होना चाहिए आपका ब्लड प्रेशर, महिला-पुरुष और उम्र के हिसाब से अभी करें चेक
5 फिल्में बना मेकर्स को भी हुआ होगा अफसोस, कहानी से अभिनय तक सबकुछ है कमजोर, महीनों तक खाली पड़े रहे थिएटर्स