होम /न्यूज /मनोरंजन /Viral हो रहा है निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा का पब्लिक Kiss!

Viral हो रहा है निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा का पब्लिक Kiss!

निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा

निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा

निक जोनास (Nick Jonas) ने हाल ही में अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को खुलेआम किस किया. ये वीडियो ताबड़तो ...अधिक पढ़ें

    ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास पर मीडिया की खास नजर रहती है. वहीं मीडिया का ध्यान कैसे खींचना है ये सेलेब्रिटी कपल  बहुत अच्छे से जानता है. हाल ही में ये दोनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जिसका कारण तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस वीडियो में निक जोनास सबके सामने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये खुल्लम-खुल्ला प्यार उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. जिसके चलते ये वीडियो लाखों-करोड़ों लोग शेयर करते नजर आ रहे हैं.

    दरअसल, ये वीडियो लॉस एंजेलिस में बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड (Billboard Music Awards 2019) के दौरान का है. इस अवॉर्ड ईवेंट पर निक जोनास और जोनस बदर्स 'Cake By The Ocean' में परफॉर्म कर रहे थे. जोनस बदर्स की इस परफॉर्मेंस ने ईवेंट पर शानदार माहौल बना दिया था.

    इसी दौरान अचानक निक स्टेज से नीचे उतरे और अपनी पत्नी के पास गिटार बजाते और झूमते हुए पहुंचे और मौका देखकर प्रियंका को किस कर लिया. दोनों का ये क्यूट रोमांस देखकर फैंस चौंक गए और जबरदस्त चियर करते नजर आए. यहां देखें वीडियो-




    प्रियंका चोपड़ा इस ईवेंट पर अपने पति को चियर करने पहुंची थीं. पति निक जोनास की पूरी परफॉर्मेंस के दौरान प्रियंका पूरे जोश से नाचती नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने इस ईवेंट पर व्हाइट कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही थीं. वहीं निक जोनास ने चेक डिजाइन का कोट-पैंट पहना हुआ था. स्टाइलिश लुक में ये कपल ईवेंट पर पहुंचा तो सारे कैमरे उन्हें ही घूरते नजर आए.

    बात करें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की तो ये कपल अपने लवी-डवी  मूमेंट्स के लिए अकसर सुर्खियों में रहता है. निक कभी अपनी पत्नी को आलीशान गाड़ी गिफ्ट करके खुश कर देते हैं तो कभी महंगी सैंडल तोहफे में देकर प्यार जताते हैं. वहीं प्रियंका सोशल मीडिया पर दोनों की प्यार भरी तस्वीरें शेयर करती नजर आ जाती हैं.

    बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो वो हाल ही में भारत वोट डालने के लिए लौटी थीं. वहीं वो अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी टलने को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं.

    ये भी पढ़ें- गोंविदा के हाथ से निकला 'नंबर 1' का टाइटल, वरुण धवन बनेंगे कुली

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Bollywood, Entertainment, Nick Jonas, Priyanka Chopra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें