प्रियंका चोपड़ा शादी के 4 साल बाद सरोगेसी के जरिये मां बनी थीं. (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) अपने अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जाहिर करते नजर आते हैं. हाल ही में दोनों लव बर्ड ने मैचिंग टैटू बनवाया है. इस बात का खुलासा खुद देसी गर्ल प्रियंका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उनके टैटू का डिजाइन निक के प्रपोजल से काफी प्रेरित था. प्रियंका के एक टैटू के बारे में तो लोग जानते ही हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की केमिस्ट्री के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों ही अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. प्रियंका भले ही कुछ समय से एक्टिंगकी दुनिया से दूर हों लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने टैटू को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने और पति निक जोनास के मैचिंग टैटू दिखाए हैं.
प्रियंका का मैचिंग टैटू
प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ दोनों को लेकर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब बात इन दिनों हर जगह उनके मैचिंग टैटू की बातें हो रही हैं. बात अगर एक्ट्रेस के टैटू की करें जो उनके हाथ पर है उसमें लिखा है डैडीज लिल गर्ल. ये टैटू उनके पिता की राइटिंग में है. इसके अलावा उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के पंजे का भी टैटू कराया हुआ है और उनके एक हाथ पर दुनिया का नक्शा भी है. इन टैटू के अलावा प्रियंका ने अपने और टैटू का भी जिक्र किया उन्होंने बताया कि उनके कानों के पीछे एक चेक और एक बॉक्स है. यही सेम टैटू उनके पति निक जोनास ने अपने हाथ पर भी बनवाया हुआ है.
ये थी मैचिंग टैटू कराने की वजह
आगे प्रियंका ने अपने इस टैटू का मतलब समझाते हुए बताया कि उनके पति निक ने उन्हें प्रपोज करते हुए कहा था कि मैंने उनके सभी बॉक्स चेक कर दिए हैं अब क्या मैं एक और चेक करूंगी? इसी पर हम दोनों ने मैचिंग टैटू कराए हैं. अपने दूसरे टैटू की खासियत बताते हुए प्रियंका ने कहा कि उनके हाथ पर बने दुनिया के नक्शे वाले टैटू की खास बात ही यही है कि हाथ नीचे करने पर भारत उनके दिल के करीब आता है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 36 साल की उम्र में अपने से 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की थी. शादी के करीब 4 साल बाद इस कपल की जिंदगी में उनकी बेटी मालती मैरी आई. प्रियंका और निक ने जनवरी 2022 में अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Nick Jonas, Priyanka Chopra