प्रियंका चोपड़ा के बयान पर अब कंगना रनौत ने करण जौहर को घेरा है.
देसी गर्ल से हॉलीवुड की बेब बनीं प्रियंका चोपड़ा के एक पोडकास्ट ने एक बार फिर ‘बॉलीवुड’ को सवालों के घेरे में ला दिया है. प्रियंका ने इस पोडकास्ट में बॉलीवुड छोड़कर होलीवुड का रुख करने के सवाल पर बताया कि ‘उन्हें बॉलीवुड में कॉर्नर किया गया, उन्हें ऑफर मिलने बंद हो गए और तब उन्होंने हॉलीवुड आने का फैसला लिया.’ आज इंटरनेशनल सेलीब्रिटी बन चुकी प्रियंका के इस खुलासे ने ‘बॉलीवुड माफिया’ के सवाल को फिर से उठा दिया है. प्रियंका के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने दावा किया है कि ‘करण जौहर ने एक्ट्रेस को बैन’ किया था. वहीं लेखक अपूर्व असरानी ने भी इस मामले पर लिखा है कि ‘आखिरकार प्रियंका ने वो कहा जो सब को पता था.’
सब जानते हैं करण जौहर ने किया बैन: कंगना
प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद कंगना रनौत ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका को बॉलीवुड के बारे में ये कहना है. लोग उनके खिलाफ हो गए, उन्हें परेशान किया और उन्हें इंडस्ट्री से बाहर निकाल दिया. अपनी मेहनत ये यहां तक पहुंची महिला को हमने देश से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया. हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उसे बैन किया था. प्रियंका की एसआरके से दोस्ती के चलते मीडिया ने करण जौहर से हुई उनकी लड़ाई के बारे में खूब लिखा. मूवी माफिया ने इस बाहरी एक्टर को इतना परेशान किया कि उसे भारत ही छोड़ना पड़ा.’
कंगना ने अपने ट्वीट थ्रेड में आगे लिखा, ‘इस अप्रिय, ईर्ष्यालु, मतलबी और जहरीले व्यक्ति को फिल्म इंडस्ट्री के कल्चर और माहौल को बर्बाद करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ये इंडस्ट्री एबी (अमिताभ बच्चन) या एसआरके (शाहरुख खान) के दिनों में बाहरी लोगों के लिए कभी भी शत्रुतापूर्ण नहीं थी. उसके गिरोह और माफिया पीआर पर छापा मारा जाना चाहिए और बाहरी लोगों को परेशान करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’
न उदारवादियों ने साथ दिया न नारीवादियों ने
सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं, फिल्म राइटर अपूर्व असरानी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने वो कह दिया जिसे हर कोई जानता तो था लेकिन कभी किसी ने इसके बारे में कुछ कहा नहीं. न सिनेमा के उदारवादियों ने और न ही नारीवादियो ने. वे उन लोगों की जय-जयकार करते हैं जिन्होंने उसे बहिष्कृत कर दिया, उस KING की जय-जयकार करते हैं जिन्होंने उसे (प्रियंका चोपड़ा) को बर्बाद करने का प्रयास किया. ये उसकी सबसे बड़ी जीत है कि वो परवीन बाबी या सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म नहीं हुई.’
मुझे काम नहीं दिया जा रहा था …
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस पोडकास्ट में बताया बॉलीवुड से हॉलीवुड जाने का फैसला आखिर उन्होंने किस वजह से लिया. एक्ट्रेस ने इस पोडकास्ट में कहा, ‘तब मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मुझे लोगों से शिकायत थी. मैं वो गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं. मैं उस तरह की पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी और इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया.’ प्रियंका ने आगे कहा, ‘मैं उन फिल्मों के लिए नहीं तरसती थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी. लेकिन मुझे काम पाने के लिए कुछ क्लब और बॉलीवुड के कुछ लोगों के ग्रुप्स को खुश करना होगा और इसके लिए काफी कोशिश करनी पड़ेगी. इसलिए मैंने तब काफी समय तक काम किया. इसलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा, ‘जो करना है करो, मैं चली अमेरिका.’
.
Tags: Kangana Ranaut, Karan johar, Priyanka Chopra
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई