सनी देओल, प्रीति जिंटा स्टरार 'द हीरो' में प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में नजर आई थीं. (फोटो साभारः Screen Grab From Youtube)
मुंबईः प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) ने ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने के बाद 2002 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने तमिल सिनेमा से अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की और फिर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला. प्रियंका चोपड़ा को सनी देओल (Sunny Deol) के साथ ‘द हीरो’ में काम करने का मौका मिला, लेकिन यह मौका उनके लिए काफी अलग एक्सपीरियंस था. प्रियंका चोपड़ा ने खुद ही इसका खुलासा किया था और बताया था कि जब वह पहली बार सनी देओल से मिलीं तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी.
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात की थी. अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ‘जब मैंने पहली फिल्म की मैं कुछ 17-18 साल की थी. जब मैं सनी देओल से ‘द हीरो’ के सेट पर मिली तो मैं डर के मारे कांप रही थी. मैंने उन्हें बचपन में फिल्मों में देखा था. मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. मैं बरेली जैसे एक छोटे शहर की थी और मैंने उनकी बहुत सी फिल्में देखी थीं. लेकिन, मैंने तब कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.’
सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल के नाम से मशहूर आज हॉलीवुड में भी अपने काम से बवाल मचा रही हैं. जल्दी ही उनकी सिटाडेल रिलीज होने वाली है, जिसमें वह एक्शन अवतार में दिखाई देंगी. उन्होंने 2015 में क्वांटिको से हॉलीवुड में कदम रखा था. शुरुआत में छोटे रोल करते-करते अब वह लीड रोल्स में भी दिखाई देने लगी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कुछ समय पहले हॉलीवुड पर भी खुलकर बात की थी.
उन्होंने कहा था- ‘हॉलीवुड में खुद के लिए जगह बनाना मेरे लिए जरा भी आसान नहीं था. मुझे वहां न्यूकमर की तरह काम करना पड़ा. मैंने छोटी भूमिकाएं कीं क्योंकि बड़ी भूमिका पाने के लिए छोटी भूमिकाओं की जरूरत होती है. हर किसी को लगता है कि यह बहुत ही आसान होता है, लेकिन ऐसा नहीं है.’ सिटाडेल के अलावा प्रियंका 2023 में ‘लव अगेन’ में भी लीड रोल में दिखाई देंगी.
.
Tags: Entertainment, Entertainment Throwback, Priyanka Chopra, Sunny deol
एक्ट्रेस नहीं प्राइवेट जॉब करने वाली लड़की बनी इस हैंडसम हीरो की दुल्हन, सामने आई PICS, पहुंचे कई फिल्म स्टार
Photos: इंदौर में...इस दुकान की आलू कचोरी के दीवाने हैं लोग, 100 साल से स्वाद बरकरार, देखें तस्वीरें
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम