हाल ही में फिल्म 'पागलपंती' (Pagal Panti) में नजर आए एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ट्विटर पर एक निर्देशक से जमकर भिड़ गए. मंगलवार रात सोशल मीडिया पर छिड़ा ये झगड़ा इस हद तक पहुंच गया कि ट्विटर पर ही पुलकित ने इस निर्देशक को कह दिया, 'बहुत वेले (खाली) हैं सर आप, मुझे कभी मत मिलिएगा...'. पुलकित सम्राट का ये झगड़ा इतना वायरल हुआ कि मंगलवार रात #Pulkit ट्विटर के टॉप ट्रेंड में नजर आने लगा.
दरअसल ये पूरा मामला पुलकित सम्राट के एक ट्वीट से शुरू हुआ, जो उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Bill) और जामिया विश्वविद्यायल (Jamia Protest) में हुई हिंसा को लेकर किया था. इन ट्विट्स पर निर्देशक अशोक पंडित और एक्टर पुलकित सम्राट सोशल मीडिया पर भिड़ गए.
फिल्म ऐंड टेलीविजन असोसिएशन के अध्यक्ष और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'विध्वंसक, अलोकतांत्रिक, धर्मनिर्पेक्षता के विरुद्ध! शायद यही हम बनते जा रहे हैं. ये वो भारत नहीं हैं जहां हम पैदा हुए थे. एकता ही हमारा धर्म है.' पुलकित के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए निर्देशक अशोक पंडित ने लिखा, 'जामिया के छात्रों की हरकत विध्वंसक, अलोकतांत्रिक, धर्मनिर्पेक्षता के विरुद्ध थी, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. कानून से ऊपर कोई नहीं है. भारत एक महान देश है और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रहेगा भी. छात्रों को गुंडों की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.'
इस ट्वीट के जवाब में पुलकित ने लिखा, 'सर मैं इस देश के समझदार नागरिकों से बात कर रहा हूं... ये आप के ऊपर पर्सनल अटैक नहीं है. ये उन नागरिकों के लिए है जो शायद आगे चलकर हमारे देश के नागरिक न रहें अगर हम ऐसे ही बढ़ते रहे तो... और सिर्फ ध्यान खींचने के लिए इस बातचीत में अपनी नाक घुसाने का अच्छा काम किया है आपने... ईश्वर आपको जल्द ठीक करे.'
इसके बाद भी ये बहस रुकी नहीं और पुलकित ने गुस्से में लिखा, 'बहुत वेले हैं सर आप! व्यस्त रहिए और मुझे कभी मत मिलिएगा.' इसपर भी अशोक पंडित ने जवाब दिया, 'वेले को सब नजर आते हैं वेले. आपको मिलने का कोई शौक नहीं है मुझे. जबरदस्ती गले क्यों पड़ रहे हो भाई..'
ट्विटर पर पुलकित और अशोक पंडित के बीच हुई ये बहस उनके फैंस के बीच काफी चर्चा बटौर रही है. बता दें कि पुलकित सम्राट हाल ही में फिल्म 'पागलपंती' में नजर आए थे और इसी फिल्म के बाद वह अपनी और एक्ट्रेस कृति खबरबंदा के बीच की नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में हैं.
यह भी पढ़ें: Video: करीना कपूर ने सास से पूछा बिकिनी पहनने से जुड़ा सवाल, यूं झल्ला गईं शर्मिला टैगोरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Pandit, Bollywood, Pagalpanti Movie, Pulkit samrat
FIRST PUBLISHED : December 18, 2019, 08:43 IST