आरके स्टूडियो हुआ जमींदोज
राज कपूर की यादों से जुड़ा आर के स्टूडियो (R K Studio) अब सिर्फ एक याद ही बनकर रह गया है. मुंबई के चेंबूर स्थित 71 साल पुराने आर के स्टूडियो 8 अगस्त को जमींदोज कर दिया गया. रियल स्टेट के दिग्गज गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आर के स्टूडियो की जमीन को खरीद लिया था. वहीं इसके जमींदोज होने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का जैसे दिल ही टूट गया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आरके स्टूडियो से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं. यहां सिर्फ फिल्में ही नहीं बनी हैं बल्कि यहां से कई सुपर स्टार्स भी निकले हैं. ऐसे में आरके स्टूडियो का जमींदोज किया जाना बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए वाकई काफी इमोशनल है.
स्टूडियो की स्थापना 1948 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर ने की थी. रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर के पास इस स्टूडियो का साझा मालिकाना हक था और R K Films की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई थी. रणधीर कपूर ने इस स्टूडियो के बिकने की सूचना देते हुए कहा था कि ये स्टूडियो उनके दिल के काफी करीब था, लेकिन अब इसे चलाना संभव नहीं था. अब इस जगह की नई कहानी गोदरेज लिखेगी. उन्होंने बताया था कि 2.2 एकड़ में फैले इस प्रॉपर्टी का मेंटिनेंस कॉस्ट बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि उन्होंने स्टूडियो को बेचने का फैसला किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, R K Studio, Raj kapoor, Rishi kapoor
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!