होम /न्यूज /मनोरंजन /राज कपूर को पत्नी कृष्णा ने दिया था अल्टीमेटम; घर छोड़ होटल में रहीं, इस बात से थीं नाराज, टूटते-टूटते बचा घर

राज कपूर को पत्नी कृष्णा ने दिया था अल्टीमेटम; घर छोड़ होटल में रहीं, इस बात से थीं नाराज, टूटते-टूटते बचा घर

राज कपूर का नाम अक्सर उनकी एक्ट्रेस से जुड़ जाया करता था. (pc:twitter@FilmHistoryPic)

राज कपूर का नाम अक्सर उनकी एक्ट्रेस से जुड़ जाया करता था. (pc:twitter@FilmHistoryPic)

Raj Kapoor's Love Affair: राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर (Krishna Kapoor) से हुई थी. लेकिन राज कपूर का नाम अक्सर उनकी एक् ...अधिक पढ़ें

मुंबई. बॉलीवुड में फिल्मों के साथ ही कलाकारों के लव अफेयर भी चर्चा में रहते हैं. साथ में काम करने के दौरान अक्सर कलाकार एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. कभी रिश्ता लम्बे समय तक चलता है तो कभी अन्य कारणों से रिश्ते में दूरी बनानी पड़ती है. ऐसा ही एक लव अफेयर बीते दौर में चर्चित रहा था. इस अफेयर में प​त्नी ने एक्टर पति को अल्टीमेटम दे दिया था. आइए, आपको किस्सा बताते हैं…

फिल्मी दुनिया में कपूर परिवार का बड़ा नाम है. कपूर खानदान के राज कपूर (Raj Kapoor) को आज भी लोग उनकी फिल्मों के लिए याद करते हैं. सिनेमा की दुनिया में राज कपूर ने कई एक्सपेरिमेंट किए. इसके साथ ही अपनी फिल्म की एक्ट्रेसेज के साथ भी अक्सर उनका नाम जुड़ जाया करता था.

Raj kapoor, vyjayanthi mala, Krishna kapoor, Raj kapoor vyjayanthi mala love affair, nargis, bollywood stories, bollywood love story

(pc:twitter@FilmHistoryPic)

‘नजराना’ और ‘संगम’ से शुरू हुआ किस्सा
राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर (Krishna Kapoor) से हुई थी. लेकिन कहा जाता है कि फिल्मों में काम करने के दौरान वे अपनी एक्ट्रेसेज के करीब चले जाया करते थे. नरगिस (Nargis) के साथ जब उनका चैप्टर बंद हुआ तो वे अपनी एक्ट्रेस वैजयंती माला (Vyjayanthi Mala) के करीब आ गए. फिल्म ‘नजराना’ (Nazran) की शूटिंग के दौरान वे वैजयंती माला को पसंद करने लगे थे. इसके बाद 1964 में फिल्म ‘संगम’ (Sangam) के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. सेट से निकलकर दोनों के प्यार के चर्चे पूरी फिल्मी दुनिया में होने लगे थे.

Raj kapoor, vyjayanthi mala, Krishna kapoor, Raj kapoor vyjayanthi mala love affair, nargis, bollywood stories, bollywood love story

(pc: twitter@BombayBasanti)

कृष्णा ने उठाया बड़ा कदम
कृष्णा कपूर तक जब राज कपूर और वैजयंती माला की प्रेम कहानी पहुंची तो उन्हें काफी दुख हुआ. इसे लेकर कई बार उनके राज कपूर के साथ झगड़े भी हुए. पति को यूं दूसरी एक्ट्रेस के प्यार मे पड़ता देख कृष्णा ने घर छोड़ने का निर्णय किया. खबरों की मानें तो कृष्ण घर छोड़कर नटराज होटल में रहने लगी थीं. वे साढ़े चार महीने तक होटल में रहीं. राजकपूर ने बहुत मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानीं.

Raj kapoor, vyjayanthi mala, Krishna kapoor, Raj kapoor vyjayanthi mala love affair, nargis, bollywood stories, bollywood love story

(pc:twitter@Bollywoodirect)

शर्त रख दी थी सामने
कृष्णा ने राज कपूर को अल्टीमेट दिया कि जब तक वे यह प्रण नहीं लेते कि आगे कभी वैजयंती माला के साथ काम नहीं करेंगे, तब तक वे घर नहीं आएंगी. आखिरकार, कृष्णा की शर्त को राज कपूर को मानना पड़ा और उन्होंने फिर कभी वैजयंती माला के साथ काम नहीं किया. पर्दे पर राज कपूर और वैजयंती माला की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन निजी कारणों से यह जोड़ी पर्दे पर ‘संगम’ के बाद नहीं दिख सकी.

Tags: Raj kapoor, Vyjayanthimala

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें