होम /न्यूज /मनोरंजन /राज कपूर को छोड़ जब होटल में रहने लगी थीं उनकी पत्नी, नरगिस-जीनत अमान नहीं, इस एक्ट्रेस के चलते हुआ था झगड़ा

राज कपूर को छोड़ जब होटल में रहने लगी थीं उनकी पत्नी, नरगिस-जीनत अमान नहीं, इस एक्ट्रेस के चलते हुआ था झगड़ा

राज कपूर और वैजयंती माला ने फिल्म 'संगम' में यादगार परफॉर्मेंस दी थी. (फोटो साभार: Instagram@welcome2mylabb)

राज कपूर और वैजयंती माला ने फिल्म 'संगम' में यादगार परफॉर्मेंस दी थी. (फोटो साभार: Instagram@welcome2mylabb)

Raj kapoor Affairs: राज कपूर जब 22 साल के थे, तब उनकी शादी कृष्णा मल्होत्रा से हो गई थी. वे उन्हें बहुत प्यार करते थे, ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: राज कपूर (Raj kapoor) शादीशुदा थे जब कोएक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं होती थीं. नरगिस और जीनत अमान के साथ उनके अफेयर के बारे में काफी लोग जानते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वे वैजयंती माला के प्यार में भी पड़ गए थे. जब उनकी पत्नी कृष्णा को उनके इस अफेयर की भनक लगी थी, तो वे राज कपूर से काफी नाराज हो गई थीं.

कहते हैं कि वैजयंती माला की वजह से राज कपूर की पत्नी करीब 2 महीने के लिए घर छोड़कर चली गई थीं. एक्ट्रेस ने ‘नया दौर’, ‘आशा’, ‘साधना’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था. उन्होंने पर्दे पर ज्यादा आर्टिस्टिक रोल निभाए, पर वे राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ के एक गाने में स्विमसूट में नजर आईं, जिसके लिए राज कपूर ने उन्हें काफी मनाया था.

वैजयंती बॉलीवुड फिल्म में स्विमसूट में नजर आने वाली पहली साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं. वे गाने ‘बोल राधा बोल’ में स्विमसूट पहनने के लिए राजी हो जाएं, इसलिए राज कपूर उनकी दादी से मिले थे. दादी के मानने के बाद ही वैजयंती ने स्विम सूट में गाने को शूट किया था. कहते हैं कि ‘संगम’ के शूट के दौरान वैजयंती और राज कपूर इतने नजदीक आ गए थे, जिससे एक्टर की पत्नी कृष्णा उनसे खफा हो गई थीं. वे बच्चों को साथ लेकर घर छोड़कर चली गईं और एक होटल में रहने लगीं. ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस घटना का जिक्र भी है.

Raj kapoor Affairs, Raj kapoor wife, Raj kapoor Love Story, Raj kapoor love life, Raj kapoor Children, Raj kapoor marriage, Raj kapoor age, Raj kapoor Biography, Raj kapoor Movies, Raj kapoor extramarital affairs, Raj kapoor Vyjayanthimala, Vyjayanthimala Love Story, Vyjayanthimala love life, Vyjayanthimala affairs, Vyjayanthimala biography, Vyjayanthimala age, Vyjayanthimala husband, Vyjayanthimala Movies, Vyjayanthimala young, Vyjayanthimala mother, Vyjayanthimala Son, Vyjayanthimala songs, Vyjayanthimala Images, Vyjayanthimala dilip kumar, Vyjayanthimala Now, Vyjayanthimala news

राज कपूर का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा. (pc:twitter@FilmHistoryPic)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि ने अपनी किताब में बताया है कि वे मां के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव के नटराज होटल में रहने चले गए थे. यह वह दौर था जब उनके पिता राज कपूर का वैजयंती के साथ रोमांटिक रिश्ता था. जब राज कपूर को पता चला, तो उन्होंने पत्नी और बच्चों को एक अपार्टमेंट रहने के लिए दे दिया. एक्टर ने पत्नी को मनाने की काफी कोशिश की, पर कृष्णा तब तक नहीं लौटीं, जब तक वैजयंती को उनकी जिंदगी से निकाल नहीं दिया.

राज कपूर ने 22 साल की उम्र में कृष्णा मल्होत्रा से शादी की थी. वे पांच बच्चों के मम्मी-पापा बने. बेटों का नाम- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर है और बेटियों का नाम है- ऋतु नंदा कपूर और रीमा कपूर.

Tags: Raj kapoor, Vyjayanthimala

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें