मुंबई: राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पिछले साल नवंबर में पोर्नोग्राफी कंट्रोवर्सी (Raj Kundra pornography Case) के बीच अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे. अब शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. राज कुंद्रा को कुछ दिनों पहले साईं बाबा के दरबार में देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पिछले साल जुलाई में पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी के एक महीने बाद जमानत दे दी थी. उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपनी पहली पब्लिक अपियरेंस दर्ज कराई थी. अब वे सोशल मीडिया पर लौट आए हैं. इससे पहले, राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे.
राज कुंद्रा ने अपने सभी पुराने पोस्ट किए डिलीट
राज सोशल मीडिया पर प्रेरणादायक बातें लिखने, मीम्स शेयर करने और अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जाने जाते थे. राज ने अब अपने सभी पोस्ट हटा दिए हैं और ऐसा लगता है कि वे डिजिटल स्पेस में नए सिरे से शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
राज कुंद्रा इंस्टाग्राम पर सिर्फ 1 अकाउंट करते हैं फॉलो
राज का 9 लाख 77 हजार फॉलोअर्स के साथ एक ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट है और फिलहाल वे सिर्फ एक अकाउंट को ही फॉलो कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे न तो अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और न ही बेटे वियान के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे बांद्रा में एक सीफूड रेस्तरां के अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं, जो उनका और उनकी पत्नी का है.
राज कुंद्रा ने खुद को बताया बेगुनाह
राज कुंद्रा ने पिछले साल दिसंबर में एक स्टेटमेंट जारी कर इस मामले पर पहली बार अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि वे अपने जीवन में ‘पोर्नोग्राफी’ के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन में कभी भी शामिल नहीं रहे हैं और उन्होंने इस पूरे मामले को ‘विच हंट’ बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raj kundra, Raj Kundra Case, Shilpa shetty
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगडे के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में