होम /न्यूज /मनोरंजन /राजेश खन्ना की ये एक्ट्रेस बनना चाहती थी दिव्या भारती जैसी स्टार, सौतेले पिता ने की हत्या, डेढ़ साल बाद मिला कंकाल

राजेश खन्ना की ये एक्ट्रेस बनना चाहती थी दिव्या भारती जैसी स्टार, सौतेले पिता ने की हत्या, डेढ़ साल बाद मिला कंकाल

लैला खान के मर्डर से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी.

लैला खान के मर्डर से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी.

Laila Khan Murder: लैला खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उनका असली नाम रेशमा पटेल (Reshma Patel) था. उनकी मां का नाम स ...अधिक पढ़ें

मुंबई: एक्टर और एक्ट्रेस बनने की चाहत में लाखों लोग माया नगरी मुंबई पहुंचते हैं. बड़े बड़े एक्टर-एक्ट्रेसेस को देखकर लोगों को लगता है कि उन्हें भी एक दिन ऐसा मुकाम मिलेगा कि सभी देखते रह जाएंगे. लेकिन, लाखों की भीड़ में कुछ ही ऐसे लोग हैं जिन्हें सफलता हासिल होती है. इसी तरह का एक सपना लेकर इस इंडस्ट्री में एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री ने भी कदम रखा था. हालांकि उसे यह नहीं मालूम था कि उसके लिए सफलता की मंजिल पाना आसान नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लैला खान (Laila Khan) के बारे में.

एक सफल अभिनेत्री बनने का सपना लेकर लैला खान ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. लैला बेहद खूबसूरत थीं और उन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम भी किया था. लेकिन, अचानक उनकी हत्या की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था. सक्सेस की ऊंचाइयों को पाने का सपना लिए मायानगरी में पहुंची लैला खान की हत्या कर दी गई थी. हैरानी बात तो यह है कि पुलिस उनकी डेड बॉडी को भी नहीं तलाश पाई थी. लैला का कंकाल पुलिस को उनकी मौत के करीब डेढ़ साल बाद मिला था. बता दें कि लैला की मौत सिर्फ लैला से ही नहीं जुड़ी थी बल्कि उनके साथ उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया था. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी और मौत से जुड़ी कुछ खास बातें…

लैला खान का असली नाम
लैला खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उनका असली नाम रेशमा पटेल था. उनकी मां का नाम सेलिना पटेल था जिन्होंने तीन शादियां की थीं. लैला, मां सेलिना की पहली शादी से हुई बेटी थीं. लैला खान की पहली मूवी वफा थी जो 2008 में आई थी. इस फिल्म में लैला खान सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रही थीं.

राखी सावंत के भाई राकेश की फिल्म में नजर आईं लैला
राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने इस फिल्म को निर्देशित किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन लैला के बोल्ड सीन्स जमकर सुर्खियों में आ गए थे. इंडस्ट्री में नाम छाने के बाद भी लैला को बड़ी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले और वे बॉलीवुड में बी और सी ग्रेड की मूवी करने लगीं. इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल तेजी से बढ़ रहा था. लैला अपना आइडल फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती को मानती थीं. ऐसा कहा जाता है कि लैला दिव्या भारती की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करती थीं.

लैला की मां के पास थी करोड़ों की संपत्ति
लैला की मां सेलिना के पास उस टाइम पर मुंबई में करोड़ों की संपत्ति थी. बेटी का स्ट्रगल भरा करियर देख उन्होंने दुबई में शिफ्ट होने का प्लान बनाया. मां सेलिना और उनके तीसरे पति परिवेज के बीच भी दूरियां बढ़ रही थीं और वे दूसरे पति आसिफ के ज्यादा करीब आने लगीं. ऐसे में परवेज को लगा कि सेलीना अपनी संपत्ति बेचकर परवेज के साथ दुबई जाने का प्लान बना रही है और वह उसे छोड़ देगी.

इंगतपुरी इलाके में लैला का फार्महाउस
बताया जाता है कि मुंबई के इंगतपुरी इलाके में लैला का एक फार्महाउस था. 7 फरवरी 2011 को लैला अपने फॉर्म हाउस में अपने भाई बहनो के साथ पार्टी करने गईं थी. इसी पॉर्टी में सेलना और परवेज के बीच दुबई जाने को लेकर जोरदार बहस हुई थी. कुछ देर बाद परवेज ने लोहे की रॉड से सेलीना पर हमला किया जिससे सेलिना की मौत हो गई. अपनी मां को बचाने आई लैला और उसके भाई बहनों को भी परवेज ने मौत के घाट उतार दिया.

सौतेले पिता ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया
फार्म हाउस में उस रात 6 लोगों की मौत हुई थी और परवेज ने सभी की डेड बॉडी को फॉर्म हाउस के पीछे दफना दिया था. लैला की शादी हो चुकी थी. लैला के पति ने उनके और परिवार के अचानक गायब होने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने लैला के पिता नादिर पटेल से पूछताछ की, लेकिन किसी को उनके बारे में कुछ भी नहीं पता चला. पुलिस ने सेलिना के दूसरे पति आसिफ शेख से भी जानकारी ली लेकिन कुछ भी हांसिल नहीं हुआ. वहीं परवेज अपने पूरे परिवार के साथ गायब चल रहा था.

डेढ़ साल बाद मिला लैला का कंकाल
इस घटना के करीब डेढ़ साल बाद एक अन्य मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चलता है कि उसका नाम परवेज टाक है. जिसकी जानकारी जम्मू पुलिस ने मुंबई पुलिस को दी. इसके बाद परवेज ने लैला और उसके परिवार के मौत से जुड़ी पूरी जानकारी पुलिस को दी. करीब डेढ़ साल बाद पुलिस परवेज के साथ लैला के फॉर्म हाउस पर पहुंची और वहां से एक गड्ढे से छह लोगों के शव निकाले. इस गड्ढे में छह डेड बॉडी के साथ साथ छह मोबाइल भी थे. बताया जा रहा है कि परवेज ने गलती से लैला खान का मोबाइल फोन ऑन छोड़ दिया था और मौत के दो दिन बाद तक गड्ढे के अंदर फोन बजता रहा. लैला और उनके परिवार की हत्या की खबर सुनकर इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था.

Tags: Bollywood, Bollywood actress, Rajesh khanna

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें