राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने साथ में कई हिट फिल्में दी थीं. (फोटो साभार: Instagram@superstarkaka_sharmilaji)
नई दिल्ली: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने एक टैलेंट हंट शो जीतने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्होंने ‘कटी पतंग’, ‘सफर’ और ‘दाग’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. खूबसूरत लुक के अलावा उनका हंसमुख अंदाज दर्शकों को बहुत भाया और वे लोगों के प्यारे ‘काका’ कहलाने लगे. दर्शकों ने कई एक्ट्रेस के साथ उन्हें स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा था, पर 70 के दशक में शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट थी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना के साथ काम करना बंद कर दिया था.
शर्मिला ने राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर ‘ऑडिबल’ से हुई बातचीत में इसकी वजह बताई थी. उन्होंने कहा था, ‘काका की जिस चीज ने मुझ पर सबसे ज्यादा असर डाला, वह था सेट पर उनका लेट आना. वे 9 बजे की शिफ्ट के लिए 12 बजे से पहले नहीं पहुंचते थे, इसलिए मैंने दूसरे एक्टर्स के साथ काम करने का मन बना लिया, जबकि मैं जानती थी कि हमारी जोड़ी कामयाब थी.’ शर्मिला और राजेश खन्ना ने ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’ और ‘सफर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि स्टूडियो के बाहर 9 से 90 साल की महिलाएं उन्हें देखने के लिए लाइन लगाकर खड़ी रहती थीं. राजेश खन्ना का फिल्मी करियर जितना चकाचौंध से भरा था, उतना ही उनके निजी जीवन में खालीपन था. उन्होंने अपने करियर के शिखर पर डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी की थी, लेकिन वे करीब 9 साल बाद 1982 में अलग हो गए.
दरअसल, राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करें. डिंपल ने शुरू में उनकी बात मान ली, पर कुछ सालों बाद फिल्मों में काम करने की इच्छा जागी जो उनके अलग होने की वजह बनी. कपल की दो बेटियां हैं- ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना. राजेश खन्ना का 18 जुलाई 2012 को कैंसर के चलते निधन हो गया था.
.
Tags: Rajesh khanna, Sharmila Tagore