अंजू महेंद्रू से शादी करना चाहते थें राजेश खन्ना.
मुंबई: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक ऐसा सुपरस्टार जिसकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां घंटों इंतजार करें, उनकी सफेद रंग की कार को अपनी रेड लिपिस्टिक से रंग कर लाल कर दिया करें, उसे जब बुरे दौर का सामना करना पड़े तो उससे झेल पाना आसान नहीं था. 80 के दशक तक आते-आते राजेश का जमाना पुराना पड़ रहा था और कुमार गौरव, आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan) जैसे नए-नए एक्टर्स मैदान में आ चुके थें. इस दौर में ‘ममता की छांव में’ ‘विजय’ जैसी फिल्में फ्लॉप हो गई तो बुरी तरह परेशान राजेश उर्फ काका ने एक दिन अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) को फोन मिलाया तो एक्ट्रेस ने उन्हें अपने घर बुला लिया.
कहते हैं कि राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू 1966 से लेकर 1972 तक रिलेशनशिप में थे. राजेश की मां चाहती थीं कि वह जल्दी शादी कर लें. 1969 में 27 साल के राजेश जबरदस्त पॉपुलर हुए. काका ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया उन्होंने ये कहते हुए पोस्टपोन करने को कहा कि पहले वह एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी जगह बना लें. राजेश को ये बात पसंद नहीं आई और दोनों की दोस्ती टूट गई, इसका भी लंबा किस्सा है. बहरहाल बताते हैं स्टारमडम फीका पड़ने वाले दिनों का किस्सा.
राजेश जब अंजू के बंगले पर पहुंचें तो वक्त ठहर सा गया
शानदार कामयाबी के आदी राजेश खन्ना को जब नाकामयाबी मिली तो तनाव में आ गए थे और मूडी, गुस्सैल, चिड़चिड़े हो गए थे. ऐसे समय में उन्हें अंजू महेंद्रू के साथ और सपोर्ट की सबसे अधिक दरकार थी. फिल्म पत्रकार भावना सोमाया के मुताबिक ‘एक दिन राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को फोन किया तो अंजू ने अपने घर बुलाया. ये वही बंगला था जिसे एक जमाने में खुद अंजू को तोहफे में दे चुके थे. जब काका ने अपनी कार गेट पर रोकी तो लगा जैसे वक्त भी ठहर गया. पुराने दौर की तरह ही काका अपने हाथ में सिगरेट लिए हुए कमरे में आए और अपनी फेवरेट चेयर पर बैठ गए, फिर ड्रिंक मंगवाया. ये शाम खूबसूरत गुजरी’.
बरसों बाद जब राजेश और अंजू ने बात की तो अजीब लगा
राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की दोस्ती फिर से जिंदा हो उठी. अंजू एक्स गर्लफ्रेंड से राजेश की सबसे करीबी दोस्त और राजदार बन गईं. काका के ऑफिस का काम भी देखने लगीं. उस शाम के बारे में बात करते हुए अंजू ने बताया कि ‘जब हमने 17 साल बाद एक दूसरे से बात की तो मैं मानती हूं हमे कुछ अजीब सा लगा. मैंने ना पहले की तरह जतिन कह कर बुलाया और ना ही उन्होंने मुझे निकी कहा’.
(नोट-कुछ जानकारी यासिर उस्मान की किताब ‘कुछ लोग तो कहेंगे’ से ली गई है)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment Throwback, Rajesh khanna
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस