तमिल सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. शंकर के निर्देशन में इस फिल्म में अक्षय कुमार ‘सुपरविलेन’ की भूमिका में हैं. वहीं इसे भारतीय सिनेमा में सबसे महंगी फिल्म भी माना जा रहा है. बता दें यह 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंथीरन’ का सीक्वेल है.
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. बताया जा रहा है अक्षय कुमार और रजनीकांत की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 370 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट, डिजिटल और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह कमाई की है.
बताया जा रहा है कि लाइका प्रोडक्शन्स ने फिल्म '2.0' के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन 60 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं.
रजनीकांत इस फिल्म में डॉ. वसीकरण और चिट्टी के किरदार में दोबारा नजर आयेंगे. अक्षय कुमार इसमें डॉ. रिचर्ड नामक किरदार निभा रहे हैं. ये दोनों पहली बार रूपहले पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. नायिका का रोल एमी जैकसन को दिया गया है और संगीत ए आर रहमान ने दिया है. फिल्म 29 नवम्बर को प्रदर्शित होगी.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Bollywood, Entertainment, Rajinikanth
FIRST PUBLISHED : November 24, 2018, 19:05 IST