कपिल शर्मा का शो टीवी से ऑफ-एयर हो गया है. हाल ही में यह बात सामने आई कि
कपिल शर्मा के शो के बंद होने का असली कारण हाल ही में इस शो के नए क्रिएटिव डायरेक्टर बने
राजीव ढींगरा हैं.
राजीव ढींगरा ही कपिल की आने वाली फिल्म 'फिरंगी' के डायरेक्टर हैं.
अब एक वेबसाइट की खबरों के मुताबिक कपिल के करियर पर ग्रहण लगाने वाले राजीव ढींगरा ही वो व्यक्ति हैं जिसने कुछ सालों पहले सुनील ग्रोवर का भी करियर बर्बाद किया था.
दरअसल साल 2014 में सुनील ने पहली बार कपिल शर्मा का शो छोड़कर अपना नया शो शुरू किया था. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो का नाम था
'मैड इन इंडिया'.
सुनील ग्रोवर जैसे टैलेंटेड एक्टर के होते हुए भी यह शो कोई कमाल नहीं दिखा पाया और सिर्फ 10 एपिसोड बाद ही चैनल ने इस शो को बंद कर दिया.
अब यह इत्तेफाक तो नहीं हो सकता कि 'मैड इन इंडिया' के डायरेक्टर भी राजीव ढींगरा थे!
सूत्रों के मुताबिक राजीव उस शो के लिए भी डेडलाइन पूरी नहीं कर पाते थे. साथ ही चैनल से जुड़े लोग उनकी लेट-लतीफी से बहुत परेशान हो गए थे. इस वजह से वो शो बंद हो गया और सुनील ग्रोवर वापस कपिल शर्मा के शो पर चले गए थे.
कपिल शर्मा के शो के बंद होने के बारे में भी कहा जा रहा है कि राजीव इस शो की डेडलाइन पूरी नहीं कर पाते थे. साथ ही टीम के बहुत से सदस्य उन्हें पसंद भी नहीं करते थे.
अब कपिल की बीमारी और उनके शो के बंद होने के बाद कपिल के पास यह फिल्म ही उनके कमबैक का सहारा है. उम्मीद है कि कपिल जल्दी स्वस्थ होकर अपना शो एक बार फिर लेकर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
KBC-9 EP-7: लगी लाइफ लाइन की झड़ी, 10 हजार लेकर निकली पहली कंटेस्टेंटब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kapil sharma, Sunil Grover
FIRST PUBLISHED : September 06, 2017, 11:22 IST