होम /न्यूज /मनोरंजन /'बहन होगी तेरी' का पहला पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के रूप में दिखे राजकुमार राव

'बहन होगी तेरी' का पहला पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के रूप में दिखे राजकुमार राव

बहन होगी तेरी का पहला पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के रूप में नजर आयेंगे अभिनेता राजकुमार राव

बहन होगी तेरी का पहला पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के रूप में नजर आयेंगे अभिनेता राजकुमार राव

बहन होगी तेरी का पहला पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के रूप में नजर आयेंगे अभिनेता राजकुमार राव.बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की ...अधिक पढ़ें

    बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव एक साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'बहन होगी तेरी' से वापसी कर रहे हैं. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में अभिनेता राजकुमार राव भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं.

    बता दें, राजकुमार राव की पिछले साल फरवरी में फिल्म 'अलीगढ़' आई थी. अब 'बहन होगी तेरी' से राजकुमार राव एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

    फिल्म 'बहन होगी तेरी' का पोस्टर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. पोस्टर की सबसे खास बात यह है कि राजकुमार राव भगवान शिव के गेटअप में एक बाइक पर बैठे हुए हैं.

    ...ये क्या! श्रद्धा कपूर के लिए लड़ पड़े आदित्य रॉय कपूर और फरहान अख्तर?

    इस पोस्टर को फिल्म के प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा.




    इस फिल्म में राजकुमार के अलावा अभिनेत्री श्रुति हसन और बिग बॉस सिजन 8 के विनर रहे  गौतम गुलाटी भी लीड रोल में हैं.

    " isDesktop="true" id="967220" >

    यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे अजय पन्नालाल निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज होगी.

    Tags: Gautam Gulati

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें