बहन होगी तेरी का पहला पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के रूप में नजर आयेंगे अभिनेता राजकुमार राव
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव एक साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'बहन होगी तेरी' से वापसी कर रहे हैं. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में अभिनेता राजकुमार राव भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं.
बता दें, राजकुमार राव की पिछले साल फरवरी में फिल्म 'अलीगढ़' आई थी. अब 'बहन होगी तेरी' से राजकुमार राव एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
फिल्म 'बहन होगी तेरी' का पोस्टर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. पोस्टर की सबसे खास बात यह है कि राजकुमार राव भगवान शिव के गेटअप में एक बाइक पर बैठे हुए हैं.
...ये क्या! श्रद्धा कपूर के लिए लड़ पड़े आदित्य रॉय कपूर और फरहान अख्तर?
इस पोस्टर को फिल्म के प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा.
The teaser poster for #BehenHogiTeri is here.. trailer out soon.. @RajkummarRao @shrutihaasan @TheGautamGulati @BHTtheFilm pic.twitter.com/otQviVOkW7
— Amul Vikas Mohan (@amul_mohan) April 4, 2017
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam Gulati