फिल्म 'छलांग' का ट्रेलर शनिवार को जारी कर दिया.
मुंबई. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छलांग (Chhalaang)’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ कर दिया गया. यह एक अनोखी सोशल कॉमेडी है. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने किया है. यह फिल्म लव फिल्म्स प्रॉडक्शन द्वारा बनाई गई है और इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार ने प्रस्तुत किया है. अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) प्रमुख भूमिका में हैं और उनके साथ इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अयूब, इला अरुण और जतिन सरना भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
यह फिल्म बाल दिवस पर 14 नवंबर को रिलीज़ की जाएगी. यह फिल्म बच्चों के साथ एक रिश्ता कायम करेगी. इसके साथ ही दीपावली के त्यौहार के साथ जुड़ा उत्साह भी होगा और छलांग भी एक ऐसी फिल्म है जो घर के सभी सदस्यों को आकर्षित करेगी और उन्हें भरपूर मनोरंजन उपलब्ध कराएगी. फिल्ममेकर्स भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में 13 नवंबर को विशेष रुप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘छलांग’ का ग्लोबल प्रीमियर स्ट्रीम कर सकते हैं.
डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा, ‘एक बेहद हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ हमने यह फिल्म एक अच्छा संदेश पहुंचाने की उम्मीद के साथ बनाई है. हालांकि छलांग छात्र और शिक्षक के जीवन के लिए एक बेहद प्रासंगिक फिल्म है, लेकिन इसके साथ ही यह प्यार, कॉमेडी, दोस्ती और दुश्मनी के भावों का संपूर्ण पैकेज और इमोशनल ड्रामा है, जो इसे दीपावली का परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाता है. हम अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फिल्म के वैश्विक रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.’
एक्टर राज कुमार राव (Raj Kumar Rao) ने कहा, ‘स्पोर्ट्स मज़ेदार होने के साथ बच्चों के चरित्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभाते हैं! छलांग ने मुझे वापस मेरे स्कूल के दिनों की याद दिला दी. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे महसूस होता है कि किस तरह स्कूल में जिन खेलों को मैं खेलता था उसी ने मुझे आज एक व्यक्ति के तौर पर आकार दिया है. यह एक बेहद खास फिल्म है. पूरे परिवार के साथ देखने लायक और दीवाली के मौके पर लॉन्च के लिए परफेक्ट! मैं इस प्रेरित करने वाली फिल्म के दुनियाभर में रिलीज़ होने का इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म लोगों तक एक शक्तिशाली संदेश पहुंचाने के साथ बचपन की खुशभरी यादों को भी अपने साथ लाएगी.’
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने कहा, ‘मुझे फिल्मों में अनोखी और रोमांचक भूमिकाएं करने में बहुत खुशी होती है. फिल्म छलांग में मेरा किरदार भी ऐसा ही है जिसे मैंने इससे पहले कभी नहीं निभाया है. जब यह फिल्म मुझे पेश की गई तो इस अनोखे किरदार को निभाते हुए मैं काफी उत्साहित थी और इसके साथ ही राजकुमार राव, सौरभ शुक्ला और सतीश कौशिक जैसे इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ मुझे काम करने का मौका मिला जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.’
छलांग उत्तरी भारत के एक सरकार अनुदानित स्कूल के एक पीटी मास्टर की मज़ेदार लेकिन बेहद प्रेरणादायी सफर की कहानी है. मोन्टू (राजकुमार राव) एक सामान्य पीटी मास्टर है जिसके लिए यह केवल एक नौकरी है. लेकिन जब हालात नीलू (नुसरत भरुचा) सहित, जिसे वो प्यार करता है, उन सभी चीज़ों को दांव पर लगा देते हैं जो मोन्टू के लिए मायने रखते हैं, तो मोन्टू को वह करना पड़ता है जो उसने कभी नहीं किया- सिखाना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajkumar Rao
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें