फिल्म 'बाबा' का नया वर्जन 12 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
नई दिल्ली: रजनीकांत (Rajnikanth) पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘बाबा’ के नए वर्जन की डबिंग में व्यस्त थे, जो सुपरस्टार के 72वें जन्मदिन पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अब रजनीकांत ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करके फैंस को नई खुशी दी है. ट्रेलर 2 मिनट 7 सेकंड लंबा है.
रजनीकांत ट्रेलर में अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. सुनने में आया है कि निर्देशक सुरेश कृष्ण निजी स्तर पर फिल्म के सीन्स के काम की निगरानी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार एआर रहमान ने भी निर्माताओं से फिल्म के नए वर्जन पर काम करने के लिए अनुरोध किया था.
A film that will forever be closest to my heart … #Baba remastered version releasing soon #BaBaReRelease https://t.co/vUaQahyHlA
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 3, 2022
एआर रहमान ने कथित तौर पर आवश्यकता पड़ने पर फिल्म के संगीत में सुधार करने की इच्छा भी जताई थी. फिल्म निर्माताओं ने रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर तमिलनाडु के एक थिएटर में एक टोकन रिलीज की योजना बनाई थी, लेकिन जैसे ही फिल्म के फिर से रिलीज की खबर फैली, प्रशंसकों के बीच उत्साह भी बढ़ गया, जिसने निर्माताओं को इसे दोबारा रिलीज करने पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया.
रजनीकांत ने ‘बाबा’ का लेखन और निर्माण किया है और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म को 2002 में काफी प्रचार के बीच रिलीज किया गया था. जबकि फिल्म को बड़ी धूमधाम से रिलीज किया गया था, पर यह बॉक्स ऑफिस पर असर दिखाने में विफल रही थी और इसे रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जाता है. ‘बाबा’ की असफलता की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए, रजनीकांत ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर को हुए नुकसान की भरपाई की थी और फिल्म इंडस्ट्री में एक नई मिसाल कायम की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajnikanth
शादीशुदा साउथ एक्ट्रेस से चल रहा आमिर खान के भांजे इमरान खान का अफेयर! इस अंदाज साथ दिखे दोनों, देखिए PICS
कियारा से पहले पवन सिंह की Ex बनी दुल्हन! मिल रही पावरस्टार से शादी की सलाह, बॉयफ्रेंड पर लगा चुकी गंभीर आरोप
Rewa News: नए स्वरूप में दिखेगा नैकहाई शौर्य स्थल, रीवा राज्य के रक्षक योद्धाओं की सहेजी जाएंगी स्मृतियां