राखी सावंत की मां जया सावंत का शनिवार को निधन हो गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @viralbhayani)
मुंबईः राखी सावंत की मां जया सावंत (Rakhi Sawant Mother Jaya Sawant) का शनिवार को निधन हो गया. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. जया सावंत को कैंसर और ब्रेन ट्यूमर की शिकायत थी. लेकिन, शनिवार शाम मुंबई में जानलेवा बीमारियों के साथ लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राखी और उनकी दोस्त ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि की. मां के आखिरी पलों में राखी उनके साथ ही थीं, लेकिन अब जब जया इस दुनिया में नहीं रहीं तो राखी भी पूरी तरह टूट गई हैं.
राखी सावंत जब मां का पार्थिव देह लेकर अस्पताल से बाहर निकलीं तो फूट-फूटकर रोती दिखीं. अस्पताल से राखी सावंत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोती नजर आ रही हैं. वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राखी साड़ी पहने अपनी मां के पार्थिव देह के साथ अस्पताल से बाहर निकल रही हैं.
इस दौरान राखी सावंत काफी इमोशनल हो गईं. वह खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. ऐसे में वह फूट-फूटकर रोने लगीं. वह रोते हुए लगातार कह रही थीं कि ‘मां मर गई, मेरी मां…’ राखी को इस हालत में देख उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी इमोशनल हो गए और रोने लगे. वहीं नेटिजंस से भी उनका यह हाल देखा नहीं जा रहा है. कई यूजर्स ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए संवेदना व्यक्त की है.
View this post on Instagram
बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर है. इसी के चलते वह बिग बॉस मराठी हाउस से बाहर आई थीं. मां की हालत पर बात करते हुए राखी ने कहा था- ‘मैं कल रात बिग बॉस के घर से बाहर आई हू्ं और मुझे सच में आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है. मेरी मां ठीक नहीं है. वह अस्पताल में भर्ती हैं. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Rakhi sawant