होम /न्यूज /मनोरंजन /Video: रकुल प्रीत सिंह होना चाहती हैं स्लिम और टॉल, फनी रील देखकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Video: रकुल प्रीत सिंह होना चाहती हैं स्लिम और टॉल, फनी रील देखकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

रकुल सुबह जल्दी जगती हैं और एक्सरसाइज के बाद ही अपने दिन की शुरुआत करती हैं. (फोटो साभार- Instagram@ rakulpreet)

रकुल सुबह जल्दी जगती हैं और एक्सरसाइज के बाद ही अपने दिन की शुरुआत करती हैं. (फोटो साभार- Instagram@ rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फनी रील शेयर किया है. इस रील को देखकर दर्शकों की हंसी छूट रही है. रील में रकुल प्र ...अधिक पढ़ें

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रकुल प्रीत के साथ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा रोमांस करते नजर आएंगे. 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में रकुल प्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक फनी रील शेयर किया है. इस फनी रील को दखकर दर्शकों की हंसी छूट रही है.

रकुल होना चाहती हैं स्लिम और टॉल
रकुल प्रीत सिंह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. रकुल सुबह जल्दी जगती हैं और एक्सरसाइज के बाद ही अपने दिन की शुरुआत करती हैं. रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. जिसमें रकुल सिरी से सलाह मांगती दिख रही हैं. रकुल सिरी से कहती हैं कि हे सिरी, स्लिम और टॉल कैसे हुआ जाए, बिना किसी एक्सरसाइज के, केवल खाना और फास्ट फूट खाकर. रकुल के इस रील को काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स ने इस रील पर जमकर कमेंट किए हैं.

फिटनेस के लिए सजग हैं रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. अपने भाई अमन प्रीत सिंह के साथ एक लाइव सेशन के दौरान अमन ने यह खुलासा किया था. इसमें रकुल के भाई अमन बताते हैं कि वे काफी लेट नाइट तक जगते हैं और सुबह देर तक सोते हैं. वहीं अमन ने बताया था कि रकुल अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. चैट के दौरान रकुल के भाई ने बताया था कि रकुल सुबह जल्दी जगती हैं और रोजाना एक्सरसाइज करती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

शादी को लेकर भी चर्चा में हैं रकुल प्रीत सिंह
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह बीते कुछ दिनों से शादी को लेकर भी चर्चा में हैं. मीडिया में पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि अगले साल रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी के साथ शादी करने वाली हैं. दोनों करीब 1 साल से डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल के भाई ने भी इसकी पुष्टी कर दी है. हालांकि रकुल ने इसको लेकर कोई पुष्टी नहीं की है.

Tags: Bollywood news, Rakul preet singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें