सिद्धार्थ की 'थैंक गॉड' और अक्षय की 'राम सेतु' 25 अक्टूबर को होगी रिलीज.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में नजर आएंगे. इस कॉमेडी मूवी में उनके साथ अजय देवगन (Ajay Devgan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी अहम भूमिका में हैं. 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर सिद्धार्थ इन दिनों प्रमोशन में जुटे हैं. सिद्धार्थ की फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रामसेतु’ (Ram Setu) भी रिलीज हो रही है’ अक्षय की फिल्म के साथ हो रहे क्लैश को लेकर सिद्धार्थ ने उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं, जानें क्यों…
अक्षय कुमार ने हाल ही सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म ‘रामसेतु’ 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में दर्शकों के सामाने ‘रामसेतु’ और ‘थैंक गॉड’ दो फिल्में होंगी. क्लैश को लेकर फिलहाल दोनों ही फिल्म के मेकर्स परेशान नहीं हैं. इसे लेकर सिद्धार्थ का कहना है कि इससे फर्क नहीं पड़ता. दर्शकों के पास फिल्म देखन के लिए चॉइस होगी.
लोगों को त्योहार पर फिल्में देखना पसंद
सिद्धार्थ मल्होत्रा से हाल ही अक्षय की फिल्म के साथ उनकी फिल्म टकराने को लेकर सवाल किया गया. इस पर उनका कहना था, ‘मेरे ख्याल से दिवाली ऐसा त्योहार है, जब बहुत सी फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए होती हैं. अभी ऐसा दौर है, जब लोग सिनेमाघर आकर फिल्में देखना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता अक्षय कुमार की फिल्म भी साथ में आने से कोई दिक्कत होगी. यह दर्शकों की चॉइस होगी कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है. मैं अक्षय कुमार को उनकी फिल्म के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं.’
हाथ में हैं कई प्रोजेक्ट्स
‘थैंक गॉड’ को इंद्र कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ के अन्य प्रोजेक्ट में ‘मिशन मजनू’, ‘योद्धा’, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ है. इसके अलावा वे रोहित शेट्टी की एक वेब सीरीज भी कर रहे हैं. ‘रामसेतु’ की बात करें तो इसे अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत बरुचा (Jacqueline Fernandez and Nushrratt Bharuccha) हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Akshay kumar, Jacqueline fernandez, Rakul preet singh, Sidharth Malhotra