'रामसेतु' ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में अच्छा व्यापार किया है. (फोटो साभार-Instagram@ akshaykumar, ajaydevgn)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ दिवाली के दिन ही रिलीज हो गईं. दोनों फिल्में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. रिलीज के पहले ही दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ ने अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात में अच्छा व्यापार किया है. आंकड़ों के एनालिसिस के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का रिव्यू भी मिला जुला रहा है. कुछ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है. वहीं कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी को लेकर सवाल उठाए हैं.
दिवाली का पड़ा असर
अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ दिवाली के दिन रिलीज होने का भी फायदा उठा पाई है. दिवाली की छुट्टी के दिन फिल्म ने औसतन व्यापार किया है. हालांकि अभी भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा पैसा कमा सकती है. दिवाली की छुट्टी पर भी लोगों ने फिल्म का रुख किया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म PVR, Cinepolis and INOX में 26,000 टिकिट बिके हैं. वहीं ओवरऑल फिल्म के 50 हजार से ज्यादा टिकिट बिके हैं.
कमजोर आए फिल्मों के रिव्यू
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ के रिव्यू की बात करें तो दोनों के ही रिव्यू कमजोर रहे हैं. हालांकि कुछ दर्शकों को फिल्में पसंद भी आई हैं. वहीं रिव्यूज की बात करें तो दोनों ही फिल्मों के औसतन रिव्यू आए हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Akshay kumar, Bollywood news
एक समय 85 किलो कर लिया था वजन; अब ग्लैमरस लुक से मचा रहीं गदर, कैसे बन गया भूमि पेडनेकर का हर फोटो खास
किन्नौर में Snowfall: रिकॉन्गपिओ-कल्पा में 3 फीट बर्फबारी, छितकुल में 4 फीट ताजा हिमपात
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!